अरबिंद कुमार श्रीवास्तव
मोतिहारी । चुनावी शोर थम गया, सभी उम्मीदवार अपने अपने जीत का दावा कर रहे हैं ,देर रात्री तक उम्मीदवार अपने अपने तरीके से बूथ लेवल की जानकारी लेगे । कार्यकर्ता सभी लोग से व्यक्तिगत संपर्क कर अपने अपने दल के लिए काम कर रहे हैं ,वही जिला प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर पैनी निगाह रख रहे है, सभी ईवीएम मशीन का वितरण आज से शुरू हो गई ताकि सुदूर क्षेत्रों में समय पर ईवीएम मशीन पहुंच जाय अऔर मतदान केन्द्रो पर पूरी तरह शांति रहे और लोग अपना -अपना मतदान कर सके ।पेय जल तथा शौचालय की भी व्यवस्था की गई है ,ताकि जरूरत मंद लोग इसका उपयोग कर सके मतदान शांति पूर्वक हो इसके लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई है ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान कर सकें ।दो दिन पूर्व मतदाता जागरूकता मंच के डॉक्टर आशुतोष शरण ,अरविंद कुमार ,धीरज कुमार ,सतीश चन्द्र दीपक गणेश सिंह आदि ने गायत्री नगर ,कृष्ण नगर, बेलवानवा के मतदाताओ से मिलकर परिवार सहित वोट डालने की अपील की। चुनाव आयोग की ओर से मोबाइल से मतदान की अपील की जा रही हैं।
99