- योग से शरीर और आत्मा दोनों को शक्ति मिलती है-डॉ० प्रोफेसर अरुण कुमार
अशोक वर्मा
मोतिहारी : मुंशी सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें अध्यापकों,कर्मचारियों एवम छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर योगासन एवं प्राणायाम किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने योगार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व भारतीय योग पद्धति का मुरीद हो चुका है।योग से शरीर और आत्मा दोनों को पुष्टि मिलती है।आज के हाइपर टेंशन और बेचैनी के इस युग में योग द्वारा मन और शरीर को संतुलित कर आसन्न व्याधियों से बचा जा सकता है।उन्होंने छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भारत को एक सबल राष्ट्र और विश्वगुरु के रूप में विश्व समुदाय में स्थापित करना चाहते हैं तो हमें यौगिक क्रियाओं के द्वारा अपने तन और मन को साधना ही होगा।इस अवसर पर प्राचार्य के कुशल निर्देशन में पद्मासन,भुजंगासन,ताड़ासन,प्रा णायाम,भस्त्रिका और अनुलोम विलोम का अभ्यास उपस्थित योगार्थियों ने किया।मौके पर हिंदी विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर मृगेंद्र कुमार, बी.बी. ए. के कॉर्डिनेटर प्रो.अमरजीत कुमार चौबे,राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.अमित कुमार,सुधीर कुमार राव,प्रमोद कुमार सिंह,हर्षवर्धन कुमार,शशिरंजन कुमार सिंह,राजेश कुमार,संतोष कुमार,आकाश कुमार,सूबेदार प्रदीप दूबे,रणधीर कुमार और मुन्ना पटेल सहित भारी संख्या में छात्र छात्राओं की मौजूदगी रही।यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार ने दी है।
38