ऋषि-मुनियों द्वारा समाज को दी गई योग की विधि  अनमोल उपहार है : उप प्रधान शंभू प्रसाद जायसवाल

2 Min Read
  • आत्मा और परमात्मा के मिलन प्रक्रिया को ही योग करते हैं : दिनेश प्रसाद 
अशोक वर्मा 
मोतिहारी : विश्व योग दिवस के अवसर पर हिंदू नवजागरण मंच द्वारा जिला के करीब 50 मंगल मिलन केंद्रों पर सामुहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया  गया।इस क्रम में मोतिहारी नगर के छतौनी, मठिया,धर्मसमाज,छोटा बरियारपुर आदि मंगल मिलन केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के पहले सत्र में सामुहिक आसन, प्राणायाम किए गए जबकि दूसरे सत्र में योग के महत्व पर चर्चा हुई। मठिया मंगल मिलन केंद्र पर जिला उप प्रधान शंभू प्रसाद जायसवाल ने कहा कि योग सनातन संस्कृति के ऋषियों द्वारा संपूर्ण मानव समाज को दी गई अनुपम उपहार है। फुलवरिया मंगल मिलन केंद्र पर जिला मुख्य कार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि आत्मा को परमात्मा से मिलाने कि प्रक्रिया का नाम योग है। योग सिर्फ व्यायाम तक सीमित नहीं है इसके कई चरण है। आसन प्राणायाम ध्यान हमारे तन, मन और चित्त कि चंचलता को समाप्त करते हैं जो स्वस्थ शरीर और मन के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम में राजनारायन तिवारी, राजेश्वर प्रसाद सिंह, त्रिलोकी नाथ चौधरी, राममनोहर,अमित कुमार,भोला नाथ पटेल, बैधनाथ ठाकुर, शिवशंकर प्रसाद, चंद्रिका सिंह, दीपक चौधरी,रुद्रेंद्र झा,सुरज सिंह, विजय कुमार, शंभू जयसवाल, सुरेंद्र कुमार,रवि कुमार, रामाज्ञा चौहान, सिद्धार्थ कुमार, रोहित कुमार, बिनोद प्रसाद,मुंगा लाल प्रसाद,विसम्भर प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।
46
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *