बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव बुधवार को सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक कथित वीडियो को लेकर आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे. इस वीडियो में वह कथित रूप से नवरात्र के दौरान हेलीकॉप्टर में मछली खाते नजर आ रहे थे. वहीं तेजस्वी का अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो आरजेडी नेता ने बुधवार को पोस्ट किया.
सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में संतरा खाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ तेजस्वी ने लिखा कि हैलो फ्रैंड्स, आज हेलीकॉप्टर में नारंगी पार्टी हुई. संतरे के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे?
इससे पहले के वीडियो में तेजस्वी यादव दोपहर का भोजन करते नजर आ रहे थे. जिसमें तेजस्वी और सहनी वीडियो में मछली और रोटी खाते दिख रहे हैं. आरजेडी नेता ने आठ अप्रैल को उस वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, चुनावी भागदौड़ और व्यस्तता के बीच हेलीकॉप्टर में भोजन. चुनाव प्रचार के दौरान जो 10-15 मिनट मिलते हैं, उसमें वह खाना खा लेते हैं.
वीडियो में सहनी ने मिर्च दिखाकर विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि हमारा वीडियो देखकर बहुतों को मिर्ची लगेगी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव को मौसमी सनातनी बताते हुए उनपर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.
157