कुजू :आरा सारूबेड़ा एवं अगल-बगल गांव के आदिवासी भाई बहनों लगभग 500 से ज्यादा की संख्या में सारूबेड़ा कॉलोनी एवं अगल-बगल गांव के आदिवासी लोग अपने प्रसिद्ध पर्व सरहुल पर्व को मनाने के लिए आरा चेक पोस्ट से आगे स्थित सरना स्थल पर जुलूस के शक्ल में लोग जा रहे थेl हर साल की भांति इस साल भी रंगोली स्वीट्स के प्रबंधक तेज प्रताप सिंह एवं उनके सहयोगियों के द्वारा जुलूस के शक्ल में जा रहे आदिवासी भाई बहनों को स्वेच्छा से नींबू का शरबत एवं पानी पिलाया गयाl लगभग 500 की संख्या में गाजे बाजे एवं नृत्य करते आदिवासी भाई बहन सरहुल का गीत गाते जा रहे थेl रंगोली के प्रबंधक तेज प्रताप सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि जब भी सरहुल पर्व आता है गर्मी को देखते हुए आदिवासी भाई बहनों के लिए नींबू शरबत एवं पानी की व्यवस्था किया जाता हैl नींबू शर्बत पिलाने वालों में तेज प्रताप सिंह, सोनू सिंह, मनोज श्रीवास्तव शाहिद उनके होटल के कर्मी थेl आदिवासी समाज के प्रमुख व्यक्तियों में से नीरज मुंडा,
रोज करमाली, रतन मुंडा, दिलीप, जलेसर करमाली, किरण कुमारी, हरि करमाली आशीष करमाली, सुनील मुंडा, रोशन करमाली, सुदेश उरांव, प्रदीप करमाली, छोटेलाल करमाली,शंकर करमाली,सोमदेव करमाली, निर्मल करमाली, जगत करमाली, सोहन करमाली आदि साथ चल रहे थेl