बक्सर के ब्रह्मपुर थाना में अचानक 24 से अधिक मजदूर ठगी का शिकार होने की शिकायत लेकर थाना पहुंच गए। उन लोगों ने यूपी के गोरखपुर के युवक पर ठगी का आरोप लगाया है। विदेश के मंगोलिया और साऊदिया में जाकर कमाई करने का सपना देखने वाले प्रत्येक मजदूरों से 50-60 हजार रुपए लिए, उनको नकली वीजा, पासपोर्ट दिया और गायब हो गए।
हालांकि मजदूरों की शिकायत पर थाना ने एफआइआर दर्ज कर ली है और आगे की करवाई की जा रही है। रामगढ़ पेट्रोल पंप के पास लोगों को विदेश भेजने के नाम पर एक फर्जी तरीका से कम्पनी का आफिस खोला गया था। ठगी का आरोप पीड़ितों द्वारा चंदन यादव पर लगा है। पीड़ित मजदूर चंदन के घर पर भी पहुंच कर अपना पैसा वापस मांगने का प्रयास कर रहे। घर से मारने पीटने की धमकी देकर उन लोगों को भगा दिया।
रमेश राय ने बताया कि मैंने अपने दो बेटों को विदेश जाने के लिए 50 हजार रुपए दिए थे। बजरंगी राय ओडियार गंज से उसके बाद रामायोध्या राय से भी मंगोलिया जाने के लिए 68 हजार रुपया दिए थे, लेकिन नकली कागजात थमा कर वो लोग भाग गए। इसी तरह से लोगों ने बताया कि किसी से 50 तो किसी से 60 फिर किसे 55 हजार करके कुल 59 लोगों से मंगोलिया और सउदिया के लिए पैसा लेकर नकली कागजात देकर भाग गया है।
डुमरांव अनुमंडल के डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि सभी पीड़ित परिवार के दिए आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गरीबों का पैसा लेने वाले ठग को यूपी से बिहार लाकर जांच करेंगे।
