बाप बेटे की लडाई है महागठबंधन प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने कहा 

3 Min Read
गया। लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी कुमार सरजीत ने अपना नाम नेशन के पहले भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की उसके बाद गया कॉलेज मैदान से आकर गया संभाले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी गया जिलाधिकारी डॉक्टर एस त्यागराज के हाथों में अपना नॉमिनेशन समिट किया, इसके बाद नॉमिनेशन फाइल करने के बाद कुमार सर्वजीत ने कहा कि है मैं जनता का उम्मीदवार है जनता ने आशीर्वाद दिया है महागठबंधन को । वहीं मीडिया के सवाल पर एनडीए के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को प्रत्याशी होने के सवाल पर कहा कि यह लड़ाई बाप बेटे की है कोई पिता नहीं चाहेगाकि बेटा कहीं पर कमजोर पड़े ,रही बात गया की जनता की तो मुझे हर समाज वर्ग के लोगों का मुझे आशीर्वाद प्राप्त है लोग लोग मेरे काम से परिचित हैं मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले 5 सालों में गया संसदीय क्षेत्र में कोई कमी नहीं होने देंगे
महागठबंधन प्रत्याशी पूर्व बिहार सरकार के मंत्री बोधगया के र विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा।वही गया कौलेज खेल परिसर में चुनावी सभा का आयोजन किया गया इस सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष मो मुर्शीद आलम ने किया,मंच का संचालन महानगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने किया,इस मौके पर आए राष्ट्रीय प्रधान सचिव पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि यह चुनाव देश के संविधान और देश बचाने की चुनाव है इस सभा को संबोधित करते हुए जहानाबाद सांसद प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव, एवं पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि महागठबंधन सरकार आएगी तो मंहगाई मुक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने का काम करेगे।इस सभा में शेरधाटी विधायक मंजू अग्रवाल,रेखा पासवान,सतीश पटेल,विधान परिषद सदस्य नागेन्द्र कुमार रिकु यादव, पूर्व विधायक समता देवी,विनोद कुमार बिंदु, पूर्व एमपी राजेश मांझी,शिवचंद,आजाद गाधी, विश्वनाथ यादव,भंटा पासवान, सहित हजारों संख्या में लोग उपस्थित थे।पूर्व सांसद स्वर्गीय राजेश कुमार के पुत्र इनके पिता स्वर्ग राजेश 1992 से 19 96 तक गया के सांसद रहे हैं साथ ही इसके पहले हुए तीन बार बोधगया विधानसभा के विधायक भी रहे हैं चुके हैं विधायक सरजीत के पिता राजेश कुमार की हत्या 22 जनवरी 2005 को हुआ था इनके हत्या के बाद लोग जनशक्ति पार्टी अभी लोजपा के उपचुनाव में कुमार संजीत को उतारा यूपी चुनाव में राजनीति में पहली बार कदम रखा लोजपा के टिकट पर 17 माह के लिए विधायक चुने गए अपने पिता की तरह अपने क्षेत्र में लोकप्रियता हासिल किया है 2015 में चुनाव में पुणे राजद के टिकट पर विधायक चुने गए कुछ दिन से लेकर आज तक वह बोधगया विधानसभा के सीट पर उनका कब्जा कायम है गया कॉलेज से इंटरमीडिएट की कि इसके बाद उन्होंने बीट मिश्रा से प्रोडक्शन इंजीनियरिंग की पढ़ाई की पढ़ाई होने के बाद सीट रांची में प्रोफेसर का जॉब किया हे।
27
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *