- 13 वार्ड सदस्यों में सदन में उपस्थित हुए 9 वार्ड सदस्य
- बीडीओ ने दिलाया पद एवं गोपनीयता की शपथ
मझौलिया प्रखंड के महानागन्नी पंचायत के उपमुखिया पद पर वार्ड नं 4 की वार्ड सदस्य मीरा वर्मा पति सोनू वर्मा निर्विरोध निर्वाचित कर दी गई।प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी वरुण केतन ने बताया कि प्रखंड सभागार में उपमुखिया पद लिए हुए निर्वाचन में 9 वार्ड सदस्य सदन में उपस्थित हुए।
जिसमे एक नामांकन वार्ड सदस्य मीरा वर्मा द्वारा किया गया।जांचोपरांत उनको निर्विरोध घोषित कर दिया गया।13 वार्ड सदस्यों में मात्र 9 वार्ड सदस्य गोपालजी साह,अजय सिंह,प्रदीप साह,नईमा खातून,माया देवी,शांति देवी,अनिता देवी,संध्या देवी तथा मीरा वर्मा उपस्थित थे।इस अवसर पर जिला सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ब्रजभूषण कुमार प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह पंचायत सचिव दीपक कुमार दास आदि उपस्थित थे।निर्विरोध निर्वाचित होने पर मीरा वर्मा ने कहा कि मेरा प्रयास सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास का रहेगा।
34