समस्तीपुर जिले में होली के हुड़दंग में मामा – भांजा समेत पांच लोगों की मौत सड़क हादसों में हो गई। जबकि 20 से अधिक लोग घायल है। सभी घटना में मौत की वजह शराब को बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली तथ्य भी सामने आया है। मृतकों के शरीर में अल्कोहल की मात्रा पाई गई है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने वालों में सभी शराब के नशे में थे। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर रिपोर्ट उजागर नहीं हुआ है। सड़क हादसा की घटना विभूतिपुर, मुफस्सिल, विद्यापतिनगर और शिवाजीनगर में हुई है।
पहला मामला
जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खदियाही खोकसाहा के बीच बसेरा बड़गद पेड़ के पास सोमवार शाम कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई। सीधी टक्कर में मामा और भांजे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मनाराय टोल वार्ड 4 निवासी सोनेलाल राम का पुत्र 35 वर्षीय संतोष कुमार राम व उसका भगना रुपेश कुमार रूप में की गई। इस घटना का मुख्य वजह बाइक सवार युवकों के नशे की हालत में बाइक चलाना है। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी अल्कोहल पाये जाने की बात बताई गई है।
दूसरा मामला
ससुराल से लौट रहे एक साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गढ़सीसई पंचायत के वार्ड 11 निवासी गौरी दास का पुत्र अमरजीत कुमार दास (30) के रूप में की गई। मृतक के शरीर में अल्कोहल की मात्रा पाई गई है। जिससे माना जा रहा है कि अमरजीत कुमार दास नशे की हालत में था।
तीसरी घटना
समस्तीपुर-रोसड़ा बाइपास सड़क के मुफस्सिल थाने के मोक्षधाम के पास मंगलवार को एक बाइक सवार पोल से जा टकराया। इस घटना में बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतक युवक की पहचान नगर थाने के मगरदही ढाव मोहल्ला निवासी गणेशी राम का बेटा बाबलू कुमार (14) के रूप में की गई है। जबकि अन्य दोनों घायल भी ढाव मोहल्ला के रहने वाले बताए गए हैं।
चौथी घटना
जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। बताया गया है कि सड़क हादसा के कारण के पीछे सिर में चोट गई, जिस व्झ्स से मौत हो गई।
पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा
एएसपी संजय पांडेय ने बताया हादसा कि मुख्य वजह: अनियंत्रित वाहनों का चलाना है। सभी लोगों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
