डायग्नोस्टिक जांच को और बेहतर बनाने का मिला प्रशिक्षण

2 Min Read
  • जिले के 79 लैब टेक्नीशियन हुए लाभान्वित
  • जांच के तरीके और बायो मेडिकल वेस्ट के बारे में मिली जानकारी
मुजफ्फरपुर। स्वास्थ्य विभाग और फाइंड संस्था द्वारा एमसीएच बिल्डिंग में आयोजित जिले भर के लैब टेक्नीशियन का  प्रशिक्षण का शुक्रवार को समाप्त हो गया। इस प्रशिक्षण में जिले के कुल 79 लैब टेक्नीशियन को तीन बैच में बांटकर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण फाइंड संस्था के ऐनी मिश्रा ने सभी लैब  टेक्नीशियन  को जांच की गुणवत्ता बढ़ाने सहित स्वयं को भी संक्रमण से सुरक्षित रखने के बारे में बताया। मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डॉ यूसी शर्मा ने कहा कि हम जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हो रहे जांच की गुणवत्ता, बायो मेडिकल वेस्ट के प्रबंधन, आवश्यक परीक्षण सूची के अनुसार जांच करना चाहते हैं व इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति सतत प्रयासरत भी है। यह प्रशिक्षण निश्चित की लैब टेक्नीशियन के कार्यों में सहायक होगा। अब सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर एसेंशियल डायग्नोस्टिक लिस्ट भी प्रदर्शित होगी , ताकि लोग यह जान पाएं कि उस स्वास्थ्य केंद्र पर किस तरह की जांच सुविधा दी जा रही है।
मुजफ्फरपुर से हुई शुरुआत
फाइंड के जिला समन्वयक प्रफुल्ल चंद्र मिश्रा ने बताया कि पूरे राज्य में  लैब टेक्नीशियन को गुणवत्तापूर्ण जांच के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा इसकी शुरुआत मुजफ्फरपुर जिले से हुई है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से लैब टेक्नीशियन के न सिर्फ गुणवत्तापूर्ण कार्य में वृद्धि होगी बल्कि इससे लैब के इस्तेमाल में आने वाले सामाग्री व उपकरणों के मांगपत्र भी वह आसानी से भर पाएगें। इससे स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्य दबाव उत्पन्न नहीं होगा। मौके पर सभी प्रखंडों से आए लैब टेक्नीशियन, फाइंड के जिला समन्वयक प्रफुल्ल चंद्र मिश्रा, राहुल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
28
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *