विश्व स्तर पर पितृपक्ष मेला कि हुइ प्रशंसा – जिलाधिकारी

3 Min Read
  • पितृपक्ष मेला में आप सभी के कारण सफलता मिली – जिलाधिकारी
  • गया का विरासत का विकास कराने में सहभागी बने- जिलाधिकारी
गया।गया के हरिदास सेमनरी स्कूल गया के प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी मे  पितृपक्ष मेला सम्मान समारोह 2022 का आयोजन किया गया है इस अवसर पर गया जिलाधिकारी डा एस एम त्यागराजन,उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त इस अवसर पर उपस्थित थे ।
जिलाधिकारी डा एस एम त्यागराजन ने अपने संबोधन में कहा कि सभी संगठनों को 2022 को सफल बनाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।प्रथम बार टेट सिटी का हुआ है, पिछले वर्षों में 2022 में नयी तरह का आयोजन किया गया था पुरी संतुष्टि के साथ गया से लोटे है लोग,क्यु सिसटम एक नया तरीका से मनाया गया था, सबसे बढा काम बिहार सरकार ने उठाया है गया कदम बहुत ही सराहनीय रहा जो गया जी डेम निर्माण हुआ है जिससे लोगों के बिच संतुष्टि मिले है पितृपक्ष यत्रीयो के लिए,आपलोग के कारण सफलता मिली है।एक अच्छा मोहल काम किया गया था। बहुत बढी उपलब्धी रही है आने वाले पितृपक्ष यत्रीयो मे अच्छी व्यवस्था के कारण और आने वाले पितृपक्ष में बहुत लोग आने की संभावना है।गया का विकास और होगा,हम सभी का जिम्मेदारी है गया का विरासत का विकास कराने में सहभागी बने। बहुत लोग अच्छे काम किए हैं।आने वाले पितृपक्ष मेला में आने वाले लोगों को प्रेणा मिलेगी।आने वाले पितृपक्ष मेला पिछली साल से अच्छा तरीके से सम्पन्न होगा। आगे
मदिर परिसर में साफ सफाई व्यवस्था में अपना भरपूर सहयोग मिला है।इस अवसर पर अपर समाहर्ता ने अपने संबोधन ने कहा कि पितृपक्ष मेला जो हुआ था करोना काल के बाद हुआ था,उसीको लेकर यह कार्यक्रम आयोजन है आपलोग इसी तरह काम करते रहीए और आगे बढते रहीए।
उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि जो 2022 पितृपक्ष मेला जिलाधिकारी के निर्देश पर सम्पन्न कराया है जिलाधिकारी के नेतृत्व में।आने वाले पित योगदान देने वाले को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया है।महाराणा विचार मंच के नागनदेर सिह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मनिष भण्डारीको सम्मानित किया गया।,प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सम्मानित किया गया सुजीत कुमार हिन्दुस्तान,निरज कुमार प्रभात खबर,अक्षय कुमार, धीरज सिन्हा,मनिष प्रजापति, श्याम भंडारी, न्यूज 24 सदाब,सुफी, आज, अश्विनी कुमार आज, दिपक कुमार दैनिक भास्कर,रजन सिन्हा दैनिक भास्कर, गोपाल सिन्हा राष्ट्रीय सहारा,अजय भुषण सन्मार्ग, धीरज गुप्ता, दैनिक भास्कर डिजीटल, पुरोषतम कुमार जी मीडिया, धिरेन्द्र कुमार जन जोश, अभिषेक कुमार न्यूज नेशन, प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया है।इस कार्यक्रम में धन्यवाद झापन नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने कहा कि उपिस्थत सभी समाज सेवी,प्रिट मिडिया के अथक प्रयास से 2022 पितृपक्ष मेला सफल आयोजन किया गया है,जो भी आने वाले कार्यक्रम में जिला प्रशासन का सहयोग प्रदान करते रहेंगे।
38
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *