उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. गुलरिया थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में महिला अपने दो बच्चों के साथ रहती है. उसका पति हैदराबाद में नौकरी करता है. महिला का बॉयफ्रेंड उससे अक्सर मिलने आता था. बीती रात पड़ोसियों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. जब इसकी सूचना पति को फोन पर मिली तो उसने मोबाइल पर ही तलाक, तलाक, तलाक बोल दिया.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. गुलरिया थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में महिला अपने दो बच्चों के साथ रहती है. उसका पति हैदराबाद में नौकरी करता है. महिला का बॉयफ्रेंड उससे अक्सर मिलने आता था. बीती रात पड़ोसियों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. जब इसकी सूचना पति को फोन पर मिली तो उसने मोबाइल पर ही तलाक, तलाक, तलाक बोल दिया.
साथ ही इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो अंदर दोनों एक साथ मिले. बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे. ऐसे में गांव वालों ने इसकी सूचना महिला के पति को मोबाइल पर दी. बॉयफ्रेंड के साथ पत्नी की पकड़े जाने की सूचना पर पति काफी नाराज हुआ और फोन पर ही तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोल दिया.
इसके बाद महिला अपने बॉयफ्रेंड की साथ जाने की जिद पर अड़ गई. नाराज पति ने भी फोन पर ही उसको घर से जाने की अनुमति दे दी. पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ कुशीनगर के रहने वाले बॉयफ्रेंड हसनैन के साथ चली गई.
इस संबंध में सीओ गोरखनाथ योगेंद्र सिंह ने बताया महिला को फोन पर तलाक देने की किसी ने शिकायत नहीं की है. महिला के बॉयफ्रेंड के साथ जाने की भी मुझे सूचना नहीं है. हां, रात में डायल 112 पर फोन आया था, तो पुलिस मौके पर गई थी और समझाकर वापस आ गई थी. इस मामले पर कोई शिकायत मिलेगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
