- आयुर्वेदिक पद्धति को अपनाने पर निदेशक डॉ. तारा प्रकाश तिवारी ने दिया बल
पटना: शेखपुरा मोड़ स्थित पटना सेंट्रल स्कूल के सामने डॉ. नेचर आउटलेट का भव्य उद्घाटन किया गया। यह आउटलेट स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से खोला गया है।
आउटलेट का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. नेचर वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. तारा प्रकाश तिवारी ने किया।
केमिकल मुक्त जीवनशैली की आवश्यकता
उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए डॉ. तारा प्रकाश तिवारी ने आज के जीवन में आयुर्वेदिक पद्धति की अनिवार्यता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि “आज के समय में घर से बाहर तक, रोज उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री में रासायनिक तत्वों का प्रयोग किया जा रहा है, इसलिए आयुर्वेदिक पद्धति बहुत जरूरी है।”
इम्यूनिटी और कोरोना काल की सीख
डॉ. तिवारी ने कोरोना महामारी के अनुभव का ज़िक्र करते हुए बताया कि कोरोना वायरस ने मुख्य रूप से उन लोगों को निशाना बनाया जिनकी इम्यूनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) कमज़ोर थी। उन्होंने ज़ोर दिया कि इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए गिलोय, काढ़ा, और विटामिन सी से भरपूर नींबू कारगर प्रभावी उपाय माने गए थे।
उन्होंने विशेष संदेश देते हुए कहा कि आयुर्वेदिक पद्धति से निर्मित तत्वों का प्रयोग करने से शरीर के हानिकारक तत्व लिवर, किडनी, फेफड़ों और पूरे शरीर से बाहर निकल जाते हैं, जिससे शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है और स्वस्थ रहकर स्वास्थ्य लाभ पाया जा सकता है।
“हमारे पूर्वजों ने पुराने ज़माने में इसी पद्धति का देश-विदेशों में सफलतापूर्वक प्रयोग किया और लंबी आयु प्राप्त की थी। आज अत्याधुनिक समय में आयुर्वेदिक पद्धति मज़बूत होते हुए भी लोग इसे नज़रअंदाज़ कर रहे हैं, जो बिल्कुल सही नहीं है।”
स्वस्थ रहने के लिए महत्वपूर्ण सलाह
डॉ. तिवारी ने लोगों को तुलसी, अष्टगंध, गिलोय, एलोवेरा जैसी आयुर्वेदिक सामग्री को घरेलू तौर पर प्रयोग करने के लिए संवेदनशील होकर उत्साहपूर्वक शुरुआत करने की सलाह दी, ताकि कठिन समय से नहीं गुज़रना पड़े।
उन्होंने लोगों से घर में बने सामानों को प्रयोग करने और फास्ट फूड, जंक फूड से बचने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “स्वस्थ प्रसन्न रहें, सुरक्षित रहें। विश्वास कीजिए, भरोसा कीजिए, मज़ा आ जाएगा और लोगों को भी इन बातों पर ध्यान देने की सलाह दीजिए। स्वस्थ व्यक्ति से देश स्वस्थ और प्रसन्न रहेगा, और आप आर्थिक रूप से भी मज़बूत रहेंगे।”
इस समारोह में प्रमुख रूप से नीरज कुमार रावत, अरविंद कुमार, आनंद बरनवाल, सुशील सिंह, संजय कुमार, लायन दीपक कुमार सिंहा, और लायन डॉ. एस के रावत ने भाग लिया।
10