स्वास्थ्य विभाग और समुदाय की साझेदारी से तरियानी में नाइट ब्लड सर्वे का तीसरा दिन रहा सफल

Live News 24x7
2 Min Read
601 व्यक्तियों के रक्त नमूने किए गए एकत्रित
​शिवहर। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत ​जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय के द्वारा जिले के तरियानी प्रखंड में आयोजित नाइट ब्लड सर्वे का तीसरा दिन ग्राम राजडीह, तुलसीनगर में जनभागीदारी और उत्कृष्ट टीमवर्क का उदाहरण बना। फाइलेरिया नियंत्रण और उन्मूलन की दिशा में चलाए जा रहे इस महत्वपूर्ण सर्वे के दौरान, टीम ने निर्धारित 600 लोगों के लक्ष्य को पार करते हुए कुल 601 व्यक्तियों के ब्लड सैंपल सफलतापूर्वक एकत्र किए। सर्वे को सपोर्ट सुपरविज़न देने के लिए डीभीबीडीसी मोहन कुमार, पीओ सीडी नवीन मिश्रा, और पिरामल स्वास्थ्य से पीएल रोहित कुमार मौजूद रहे।
जनसहयोग की अहम भूमिका:
​मोहन कुमार ने बताया कि सर्वे की सफलता में आशा कार्यकर्ताओं, जीविका दीदियों, पंचायत प्रतिनिधियों, और आंगनवाड़ी सेविकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। स्थानीय समुदाय और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के इस संयुक्त प्रयास ने दर्शाया कि जनसहयोग और कुशल टीमवर्क के माध्यम से किसी भी स्वास्थ्य अभियान को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने इस उपलब्धि को नाइट ब्लड सर्वे को सफल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। यह सर्वे क्षेत्र में फाइलेरिया रोग के प्रसार को नियंत्रित करने और नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के प्रयास को मजबूत करेगा।
इस अवसर पर भीबीडीएस बृजकिशोर गुप्ता, एलटी रियाजुल हक, अखिलेश कुमार सिंह, एसटीएस विकास कुमार, सीएचओ श्रोहित कुमार एवं बीसीएम सुमित कुमार उपस्थित थे।
5
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *