- जदयू के सम्मानित साथियों से अपील कर कहा कि अधिक से अधिक लोगों को जदयू से जोड़ें और विकास के कामों में हिस्सा लें- राजू वर्णवाल
गया जी।बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद जनता दल यूनाइटेड ने पूरे राज्य में सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है।इस अभियान के जरिए पार्टी नए लोगों को जोड़ने और अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रही है इसी कड़ी के तहत जीबी रोड स्थित जदयू महानगर कार्यालय में शनिवार को वर्ष 2025 से 2028 के लिए पार्टी के सदस्यता अभियान के शुभारंभ को लेकर भव्य सदस्यता अभियान का शुभारंभ समारोह का आयोजन जिलाध्यक्ष महानगर जदयू गया राजू बरनवाल की अध्यक्षता में किया गया है। फिर से सदस्यता अभियान के लिए आज अरुण कुशवाहा के नेतृत्व में साथ ही किसान मेंबर के सदस्य बनने पर बरनवाल ने जदयू महानगर कार्यालय में अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए है।इस मौके पर गया विधानसभा 230 के प्रभारी अरमान उर्फ गुड्डू भी मौजूद रहें हैं।
यहां पर जदयू के कई बड़े नेता शामिल हुए और उन्होंने पार्टी की योजनाओं के बारे में बात की, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गया शहर में एक लाख नए सदस्य बनाना है, ताकि पार्टी की जड़ें और मजबूत हो सकें, बरनवाल ने जदयू के सम्मानित साथियों से अपील कर कहा कि अधिक से अधिक लोगों को जदयू से जोड़ें और विकास के कामों में हिस्सा लें,
बरनवाल ने बताया कि दिल्ली मुंबई के तर्ज पर ट्रैफिक लाइट गयाजी में 15 दिनों में लगने वाला है, इसके साथ ही गया शहर सीसीटीवी कैमरे से पूरी तरह से लैस होने वाला है, हिंदुस्तान का सबसे बड़ा कॉरिडोर तेजी के साथ डोभी में काम लगा हुआ है, बोधगया और विष्णुपद दोनों कॉरिडोर में काम शुरू होने वाला है, कंडी के पास 20 एकड़ जमीन पर जू की आधारशिला बिहार सरकार रखेंगी एवं 150 एकड़ में पार्क भी बनने वाला है जिसका बाउंड्री बॉल शुरू हो गया है। बरनवाल ने विकसित बिहार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके पूरी टीम को गया जिला जदयू महानगर की तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दिए हैं। जदयू सदस्यता अभियान फिर से 225 फिर से नीतीश का नारा जदयू के साथियों ने एक स्वर में लगाते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी को कोटि-कोटि बधाई और शुभकामनाएं दिए हैं।
इस समारोह में प्रभात राउत, संजय पासवान, अर्जुन राम, दिनेश प्रसाद सिन्हा, अमरनाथ धोकड़ी, सूरज देव प्रसाद, जितेंद्र कुमार सिन्हा, कन्हैयालाल धोकड़ी, अमरेंद्र कुमार दिवाकर, मिंता देवी, अभिमन्यु सिंह बौद्ध, विनोद कुमार चंद्रवंशी, अमर दास, मानिकचंद गुप्ता, गोपाल प्रसाद सहित सैकड़ो की संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।
5