मोतिहारी। कचहरी चौक पर राष्ट्रव्यापी आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने अपने दैनिक जीवन में अधिकतम भारतीय उत्पादों का उपयोग करने के साथ आयातित वस्तुओं की जगह देसी विकल्प अपनाने, घर, काम और समाज में भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देने, गाँव, किसान तथा कारीगरों
का समर्थन कर स्थानीय उद्योग को बढ़ावा देने,
युवाओं और बच्चों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित करने, नई पीढ़ी तक इसका महत्व
पहुँचाने, पारिवारिक और सामाजिक जीवन में भारतीय भाषाओं का प्रयोग करने, पर्यावरण के प्रति सजग रहकर स्वदेशी और प्रकृति – अनुकूल उत्पादों का प्रयोग करने और देश के पर्यटन स्थलों को प्राथमिकता देने सम्बंधी स्वदेशी संकल्प-पत्र भर कर किया।
उक्त अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि आज अमेरिका अपनी ताकत दिखाता है तो हम भी अमेरिका की बराबरी में खड़े हैं। अमेरिका या किसी भी अन्य देश के सामान नहीं खरीदेंगे। हम दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी में स्वदेशी को प्राथमिकता देंगे।
उन्होंने कहा कि भारत माता की सेवा और सम्मान के लिए आज से पूरे देश में स्वदेशी संकल्प लेना है और अपने दैनिक उपयोग की वस्तुओं में स्वदेशी को अपनाना है।
गौरतलब है कि राष्ट्रव्यापी आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आज से जिला भर में मंडल स्तर पर सार्वजनिक स्थानों एवं बाजारों में स्टॉल लगा कर स्वदेशी का संकल्प- पत्र भरवाना है। वहीं 16 से 29 दिसंबर 09 दिनों तक विशेष अभियान चला कर प्रति विधानसभा सौ बूथों के माध्यम से हर घर संपर्क कर आत्मनिर्भर भारत का साहित्य वितरण के साथ स्वदेशी का संकल्प-पत्र भरवाना और “हर घर स्वदेशी-घर घर स्वदेशी” का स्टिकर लगाना है। इस दरमियान स्थानीय कारीगरों का सामूहिक रूप से सम्मान भी करना है।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पवन राज, उप महापौर भाजपा डॉ० लालबाबू प्रसाद, वरीय चिकित्सक डॉ० आशुतोष शरण, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह, उपाध्यक्ष सुधांशु रंजन, जिला प्रवक्ता साजिद रजा, मीडिया सह प्रभारी सुधीर गुप्ता, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ट अब्दुल कलाम, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा बब्लू पासवान, आईटी सेल संयोजक ऋषभ झा, जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ट धर्मेंद्र कुमार, निगम पार्षद संघ के अध्यक्ष संजू कुमार निषाद, निगम पार्षद धीरज जायसवाल, राकेश सिंह, विनय सिंह, हरेंद्र पटेल, शकील अहमद, रोचक झा, भोला पासवान, सत्यप्रकाश कुमार, अमरजीत यादव, योगेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार, उत्तम मिश्रा, सनी सिंह, कौशल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
◆ गुलरेज शहजाद
जिला मीडिया प्रभारी
मोतिहारी भाजपा
7004011128/9570399300
12