अशोक वर्मा
मोतिहारी में नगर के सीकरीया बीएड कालेज मे भारतीय भाषा उत्सव “भाषाएँ अनेक, भाव एक” कार्यक्रम का भव्य एवं प्रेरणादायी आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश की भाषाई विविधता और सांस्कृतिक एकता को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गांधी संग्रहालय के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभूषण पांडे, भाजपा युवा नेता यमुना सीकरिया, उप महापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद, मोतिहारी भाजपा अध्यक्ष पवन राज, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार मिश्रा, ऋषभ झा, सनी सिंह एवं कॉलेज की प्राचार्य प्रीति दुबे द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान “जन-गण-मन” की सामूहिक उद्घोषणा के साथ हुई, जिससे पूरा सभागार देशभक्ति और एकता के भाव से ओत-प्रोत हो गया। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं परिचय सत्र संपन्न हुआ। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. चंद्रभूषण पांडे और अरुण मिश्रा ने कहा कि भारत की भाषाई विविधता ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। अनेक भाषाएँ, अनेक संस्कृतियाँ और अनेक परंपराएँ मिलकर भारत को एक अद्वितीय राष्ट्र बनाती हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपनी मातृभाषा के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं का भी सम्मान करें और उन्हें सीखने का प्रयास करें।कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा भारतीय भाषाओं के महत्व पर लेख लेखन किया गया, जिसमें उन्होंने भाषाई एकता और विविधता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उत्कृष्ट लेखन करने वाली छात्राओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे छात्रों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ।
5