पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचायेंगे : डॉ प्रेम कुमार

Live News 24x7
6 Min Read
  • पत्राकारो मे एक दुसरे का मदद कब
  • बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन गया शाखा कार्यकारिणी के सदस्यों  का सम्मान समारोह का आयोजन
  • मनोनयन पत्र व अंगवस्त्र देकर नये कमेटी सदस्यों को किया सम्मानित
गया जी।पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. देश की आजाद कराने में पत्रकारों की अहम भूमिका रही है. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस व अन्य स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों के आह्वान को जन जन तक पहुंचाने का काम किया. वे देश के विकास में व जनता व सरकार के बीच सेतु का कार्य करते हैं. बाढ़ हो, सुखाड़ हो या अन्य घटना व दुर्घटना हो सबसे पहले पत्रकार पहुंचते हैं. वे राज्य के विकास में सहायक हैं. इमानदारी पूर्वक कार्यों को निर्वहन करते हैं.  उनके हक व मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. ये बातें बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने कही. डॉ कुमार शनिवार को बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन गया, शाखा की कार्यकारिणी की बैठक सह सम्मान सम्मान समारोह में शामिल हाेने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए हमेशा साथ हैं। इस कार्यक्रम का शुभारंभ गया नगा निगम के मेयर गणेश पासवान, वरीष्ठ पत्रकार कमलेश कुमार सिंह, कमल नयन, मनोरंजन कुमार व श्याम भंडारी, डीपीआरओ दीपक देव के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया है. इस अवसर पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष रंजन सिन्हा ने कहा कि बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन गया शाखा के नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया है। नयी टीम काफी सशक्त है। हमलोंगों की सोच हे कि निष्पक्ष व जिम्मेदार पत्रकारिता के साथ आगे बढ़ें. सभी  पत्रकारों के हक को दमदार तरीके से शासन प्रशासन के समक्ष रखें. सभी सदस्यों को बधाई दी।
मेयर गणेश पासवान ने कहा कि नये कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई. संगठन में नये पत्रकारों को वरिष्ठ से दिशा निर्देश लेकर आगे बढ़ाने की जरूरत. ताकि गया जिला का नाम रौशन हो. डीपीआरओ दीपक देव ने कहा कि समाज को पत्रकारों से बहुत अपेक्षा होती है. नये कार्यकारिणी सदस्यों को बहुत बधाई हो. वहीं वरीष्ठ पत्रकार कमल नयन ने पत्रकारों के हित के लिए तत्पर रहने की बात कही है ।प्रेस क्लब व दिवंगत साथी पत्रकारों के लिए मदद की बात उठायी. वहीं वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुमार ने रिपोर्टरों खासकर जो अंचल में कार्य करते हैं. उनके हक की बात रखी. मजठीय वेज बोर्ड के लिए संर्घष की जानकारी दी. वहीं वरिष्ठ पत्रकार मनाेरंजन कुमार ने कहा कि हक की मांग तभी कर सकते हैं. जब हम संगठित होंगे. हमलोग इतने सारे लोग जमा हो गयें ये बड़ी बात है. सभी को बधाई, यहां से संगठन मजबूत होगा. वहीं वरिष्ठ पत्रकार श्याम भंडारी ने कहा कि दोनों संघर्षशील सदस्यों के कंधों पर संगठन की जिम्मेदारी दी गई है. संगठन को मजबूती मिलेगी. कहा आप सकारात्मक व अच्छे से काम करें सफलता मिलेगी कोई रोकेगा नहीं. वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार मिक्की ने कहा कि यूनियन एक शक्ति है, ये साधना से चलेगा. चलाने के लिए अपनत्व की आवश्यकता है. प्रयास हो कि सभी पत्रकारों को पेंशन योजना में शामिल हों, ताकि भविष्य की सहायता मिले. वरिष्ठ पत्रकार रौशन कुमार ने कहा कि ये सभी का संगठन है. वरिष्ठ लोगों के सहयोग से आगे बढ़ रहा है. वहीं सुबेदार यादव ने पत्रकारों के लिए टॉल टैक्स निशुल्क करने की मांग की. वहीं आमंत्रित अतिथि रजनीश कुमार, जदयू नेता कुमार गौरव, रिटायर्ड डीएसपी विभा पात्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा के वरीय पदाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव व अन्य को भी सम्मानित किया गया है।
नवगठित जिला कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को किया सम्मानित
संरक्षक मंडल : वरिष्ठ पत्रकार कमल नयन, मनोरंजन कुमार, श्याम भंडारी, पंकज कुमार, अब्दुल कादिर,
अध्यक्ष : वरिष्ठ पत्रकार रंजन सिन्हा, महासचिव : वरिष्ठ पत्रकार रोशन कुमार.
उपाध्यक्ष : राजकुमार, राजेश कुमार मिक्की, प्रदीप रंजन,
सचिव : सुजीत कुमार, जितेंद्र मिश्रा, उप सचिव : अजय कुमार,
संगठन सचिव : नीरज कुमार, रत्नेश कुमार, पंकज कुमार,
कोषाध्यक्ष : जयप्रकाश कुमार, अंकेक्षक : कुमुद रंजन.
स्थायी आमंत्रित सदस्य : जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक देव, मीडिया प्रभारी : हरिवंश कुमार.
मुख्य सलाहकार : कमलेश कुमार सिंह, नीरज कुमार, अक्षय सिंह,
कार्यकारिणी सदस्य :
 कमलेश कुमार, देवव्रत मंडल, आलोक कुमार, गोपाल सिन्हा, सुभाष कुमार, अजीत कुमार,  संजीव कुमार सिन्हा, अमित कुमार, रामकृष्ण त्रिवेदी, कुणाल कुमार, रवि भूषण, डॉ. केके मिश्रा, राकेश कुमार, मनोज कुमार, राजीव रंजन, जयप्रकाश, देवनंदन यादव, दिग्विजय सिंह, सूबेदार कुमार यादव, नीरज कुमार.
विशेष आमंत्रित सदस्य :
 सांसद, गया लोकसभा क्षेत्र, महापौर गया जी गणेश पासवान नगर निगम, विधायक गया टाउन विस क्षेत्र डॉ प्रेम कुमार,अध्यक्ष, जिला परिषद्, गयाजी, संजय कुमार सिन्हा, पार्षद, कुमार गौरव, मुख्य प्रवक्ता, जदयू, संतोष कुमार सिंह, समाजसेवी, डॉ शीतल प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष, जिला परिषद्, गयाजी, विधिक सलाहकार मनोज कुमार सिन्हा, अधिवक्ता थे।
इस मौके पर सुदीप्तो नाग, धीरज गुप्ता,अभिषेक राज, पुरुषोतम कुमार, रविशंकर कुमार, रोहित कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार, धीरज सिन्हा, मनीष कुमार, राकेश कुमार, संतोष कुमार, प्रशांत कुमार, प्रभात कुमार मिश्रा व अन्य मौजूद थे।
7
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *