बिहार में गांव में घूस कर तेंदुए ने बकड़ी का किया शिकार, दहशत में गांव वाले

3 Min Read
कैमूर पहाड़ी से तेंदुआ पहुँचा भभुआ प्रखंड के मिरिया और रामपुर गांव एक बकरी को बनाया अपना शिकार वन विभाग ने रेस्क्यू टीम ने लगाया पिंजड़ा ,पिंजड़े में बंधा गया बकरी का बच्चा उसके बाद भी तेंदुआ नहीं पकड़ में आया, इस बात से है गांव के लोगो में बैठ चुका है दहशत लोग शाम होते ही बाहर निकाला किया बंद
बताया जाता है कि मिरिया गांव के दुर्गावती नदी के पास तेंदुआ को शुक्रवार को देखा गया जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दिया जहां मामले को गंभीरता से देखते हुए वन विभाग की टीम तत्काल पिंजड़ा लेकर पहुँची और उस पिंजड़े में एक बकरी के बच्चे को डाला गया उधर वन विभाग उसे पकड़ने के लिए इंतेजार करते रहे तभी उसी रात को मिरियां गांव में घुस कर एक बकरी को शिकार बना डाला ,घटना के बाद गाँव में भय बना हुआ है लोग अकेले घर से निकलने और खेत पर जाने से डर रहे है, वहीं गांव के ग्रामीण इममुदिन खलीफा,कुँवर राम,चंदा देवी बताया है कि मेरे गाँव मे शुक्रवार को सुबह तेंदुआ देखा गया जिसके बाद वन विभाग को सूचना दिया गया ,वन  विभाग पकड़ने के लिए एक पिंजड़ा लेकर पहुँचा जिसमे एक बकरी के बच्चा रखा गया पर तेंदुआ नहीं पकड़ाया
जहां रात को घर मे घुस कर एक बकरी को अपना शिकार बना डाला जिसके बाद से और ग्रामीणों में भय बना हुआ है लोग अकेले में जाने से डरते है.वही बकरी मलिक चंदा देवी बताती है शनिवार के रात घर में सोई थी तभी अचानक तेंदुआ घर से बकरी को ले जाकर खा गया सुबह देखी की बकरी एक कम है इसधर उधर देखा गया तो उसे खेत में बकरी का कंकाल मिला ,
जो की बकरी पालन से ही मेरे घर का खर्च चलता था वन विभाग बकरी का मुआवजा दे क्योंकि की वन विभाग तेंदुआ को पकड़ लेता तो मेरी बकरी बच जाती.वही जानकारी देते हुए कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाशम ने बताया कि कैमूर पहाड़ी से नदी देख गांव में तेंदुआ पहुँच गया है उसे पकड़ने के लिए वन विभाग रेस्क्यू चला रही है,तेंदुआ पर नजर रखा जा रहा है जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
79
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *