गोपालगंज : जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बलरा गांव स्थित एक डेंटिस्ट द्वारा महिला को इंजेक्शन देने के उपरांत महिला की मौत हो गई। महिला दांत के इलाज कराने डॉक्टर के क्लीनिक में गई हुई थी। वहीं इस घटना के बाद परिजनों ने क्लीनिक में पहुंच पर हंगामा किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। मृतका की पहचान बलरा गांव निवासी शैलेस महतो की पत्नी लीलावती देवी 36 वर्ष के रूप में की गई।
बताया जाता है की मृतका लिलावती देवी बुधवार की देर शाम दांत दर्द से परेशान थी। जिसके बाद गांव के पास ही एक डेंटिस्ट के पास एक निजी नर्सिंग होम में बरहिमा मोड के पास गई थी। मृतका के पति ने बताया कि डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन देने की वजह से पत्नी की मौत क्लीनिक में ही हो गई। उसके बाद उनका कंपाउंडर दीपू कुमार मृतका को बोलेरो गाड़ी में लाद कर इलाज कराने के बहाने गोपालगंज संदर अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं डॉक्टर अपना क्लीनिक छोड़ कर फरार हो गए। मामले को लेकर पति ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर डॉक्टर और कंपाउंडर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को लेकर गुहार लगाई गई है।
इस मामले में सिधवलिया थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही। वहीं मृतका के पति ने लिखित आवेदन देकर डॉक्टर और कंपाउंडर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
30