समस्तीपुर जिले के गंगा दियारा मोहनपुर प्रखंड के दशहरा गांव में आयोजित लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में पहुंचे लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप ने नीतीश कुमार पर खूब तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा से विवाद हुआ तो पिताजी के पास पहुंचे थे और कहने लगे एक मौका दे दीजिए आगे अब तेजस्वी देखेंगे, लेकिन वह पलट गए। पेट पर हाथ फेरकर कर सारी चीज डकार गए। बिहार के नौजवानों का रोजगार डकार गए। सभा के दौरान उन्होंने कहा कि रोजगार का मतलब है लालू प्रसाद, रोजगार का मतलब है तेजस्वी यादव। उन्होंने कहा कि पिछले 17 सालों में जो नहीं हुआ वह महागठबंधन की 17 महीने की सरकार ने कर दिखाया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह 1000 साल पहले जरूर कुछ हुआ होगा। जिस कारण भगवान ने इस धरती को भागवत कथा के लिए चुना है। हम बस इस यज्ञ में शामिल होने के लिए आये हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही कार्यकर्ता सम्मान यात्रा निकालेंगे। जिसमें लोग बाइक और साइकिल आदि से निकलेंगे।
सभा के दौरान उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना चेहरा चमका रहे हैं, लेकिन सड़क का हाल बेहाल हो गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है तभी तो बिहार बेहाल है। उन्होने कहा कि प्रकृति ने इतना अच्छा शरीर दिया है। इस चीज का उपयोग करना चाहिए। अभी संडे को सभी पार्क में चले जाते हैं, लेकिन माताओं के पास जाना चाहिए। उन्होंने विभिन्न शक्ति पीठो को याद दिलाया। युवाओं को पार्क के साथ मंदिरों में जाने की सलाह दी। कहा कि युवा धर्म को छोड़ रहे हैं, उन्हें इसे नहीं छोड़ना चाहिए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह वृंदावन गए थे। वहां भगवान कृष्ण गोवर्धन पर्वत को उठाया था। वह पूरे बिहार को उठाए हुए हैं। 84 कोस का परिक्रमा किया। गुरू जी के यहां 60 हजार से अधिक गाय है, जिसकी सेवा की। उन्होंने यादव के मंत्र को भी सुनाते हुए बताया कि इन्हीं सब को पढ़ना चाहिए।
50