बाल विवाह मुक्त ग्राम की घोषणा

2 Min Read
 गया।अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गया जिला के बेलागंज प्रखंड अंतर्गत पनारी पंचायत के 6 गांव को पंचायत की मुखिया श्रीमति ममता देवी द्वारा बाल विवाह मुक्त ग्राम घोषित किया गया जिस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि विद्युत कुमार वर्मा ,सरपंच काली देवी एवम सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र यादव उपस्थित रहें । संबंधित घोषणापत्र पंचायत के मुखिया के द्वारा जारी किया गया जिसमें 6 गांव पिपरा,नंदू बिगहा ,काजीपुर,दरियापुर,पनारी और जफरा को रोल मॉडल गांव बाल विवाह मुक्त गांव के रूप में घोषित किया गया । समारोह की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधी ने किया है ।नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी की संस्था एवम प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर संस्था द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत परियोजना एक्सेस टू जस्टिस अंतर्गत करीब 1 साल से जिले के 5 प्रखंड चंदौती,मानपुर,बेलागंज,बोधगया और खिजरसराय के 29 पंचायत के 150 गांवों में जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है एवम ग्रामीणों को बाल विवाह ना करने की शपथ दिलाई जा रही है । संबंधित विभाग एवं पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से जागरूकता अभियान संचालित किए गए है एवम होने वाले कई बाल विवाह को रोका भी गया है ।
इस हेतु हुए समारोह में संस्था के जिला समन्वयक देवेंद्र कुमार मिश्रा,कार्यकर्ता गौतम परमार,पंकज कुमार सिन्हा,प्रीति कुमारी,जितेंद्र देव गुप्ता,संतोष कुमार एवम अमित कुमार के साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। जिला समन्वयक ने कहा कि बाल विवाह के खिलाफ सरकार ने कठोर कानून बनाए है एवम उसका अनुपालन करना हम सबका दायित्व है । साथ हीं सबकी भागीदारी से बाल विवाह जैसे अभिशाप से छुटकारा संभव है ताकि लड़के और लड़की का विकास रुके नहीं है ।
बाल विवाह मुक्त ग्राम एवम पंचायत में बाल विवाह ना हो इस हेतु नियमित निगरानी रखी जायेगी एवम बाल संरक्षण समिती का क्षमतावर्धन भी किया जाना है ।
57
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *