निश्चय वाहन को हरि झंडी दिखा कर 100 दिवसीय टीबी अभियान की हुई शुरुआत

Live News 24x7
3 Min Read
  • टीबी स्क्रीनिंग,इलाज और टीबी के प्रसार में कमी लक्ष्य 
सीतामढ़ी। 100 दिवसीय इंटेंसिफाइड टीवी कैंपेन का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेश प्रसाद एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर जेड जावेद द्वारा संयुक्त रूप से निश्चय वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करके किया गया। निश्चय  वाहन अपने रूट चार्ट के अनुसार जिले के सभी प्रखंडों में यक्ष्मा मरीजों की खोज करेगी। उक्त वाहन में पोर्टेबल एक्स-रे मशीन एवं नाट मशीन उपलब्ध है जो पंचायत में कैंप कर संदिग्ध यक्ष्मा मरीजों को पहचान करेंगे।
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वैसे पंचायत जो निश्चय वाहन के रूट चार्ट में नहीं है वहां से मरीजों को नजदीकी डीएमसी में पहुंचाने हेतु अलग से वाहन की व्यवस्था की गई है जो मरीज को वाहन में बैठाकर डीएमसी पहुंचाएंगे जहां उनका एक-रे एवं नाट टेस्ट निशुल्क किया जाएगा।
यह प्रोग्राम 7 दिसंबर से 24 मार्च 2025 तक 100 दिनों तक जिले में चलना है। जिसमें समय सारणी के अनुसार विभिन्न कार्यक्रम जैसे मीडिया वर्कशॉप, धर्मगुरु जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जन जागरूकता, निजी चिकित्सकों से टीबी नोटिफिकेशन, विभिन्न विभागों के सहयोग से जन जागरूकता एवं शपथ आदि कार्यक्रमों का संपादन किया जाना है।
कार्यक्रम अंतर्गत 5 साल पूर्व दवा खा चुके यक्ष्मा मरिज एवं उनके  परिजनों का 7 साल से अधिक के बुजुर्गों का एवं ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर आदि के मरीजों का स्क्रीनिंग कर उनका एक्स-रे एवं नाट जांच कर कर नए रोगियों की खोज करने का लक्ष्य है।
डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण द्वारा बताया गया कि 100 दिवसीय इंटेंसिफाइड टीवी कैंपेन अंतर्गत जिला स्थापना दिवस के अवसर पर निशुल्क यक्ष्मा जांच एवं परामर्श केंद्र स्टॉल लगाया गया साथ ही मंडल कारा में भी आज कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें जेल में बंद सभी कैदियों का स्क्रीनिंग कर बलगम संग्रह किया जा रहा है राज्य स्तर से उपलब्ध कराए गए निक्षय वाहन द्वारा आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरा एवं रसलपुर पंचायत में कैंप किया जा रहा है जहां लगभग 100 से अधिक संदिग्ध यक्ष्मा मरीजों का एक्सरे एवं नाट टेस्ट हेतु बलगम संग्रहित किया जा रहा है दिनांक 16 दिसंबर से 25 दिसंबर तक का रूट चार्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेजा जा चुका है जिसमें निश्चय वाहन द्वारा विभिन्न पंचायत में माइक्रो प्लान के अनुसार कैंप कर पोर्टेबल एक्स-रे मशीन द्वारा कार्यक्रम स्थल पर ही मरीजों का एक्सरे किया जाएगा एवं बलगम इकट्ठा कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अमित किशोर, एनसीडीओ डॉक्टर सुनील कुमार सिन्हा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डुमरा डॉ अक्षय कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक असित रंजन, डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण, डीपीसी रंजय कुमार, एसटीएलस संजीत कुमार, एलटी शमीम आजाद, एसटीएस प्रिया कुमारी भंडारपाल देवेंद्र प्रसाद सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।
55
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *