- मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत होता है निशुल्क इलाज
- दिल में छेद से पीड़ित थे चारों बच्चे
वैशाली। मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत वैशाली के हृदय रोग से पीड़ित चार बच्चों की सर्जरी श्री सत्य साईं अस्पताल अहमदाबाद में होगी। जिले में आरबीएसके की डीईआईसी प्रबंधक डॉ शाइस्ता जिलानी ने बच्चों को एम्बुलेंस से पटना एयरपोर्ट रवाना किया। जिन बच्चों का इलाज अहमदाबाद में होगा उनमें वैशाली ब्लॉक का आदर्श राज,राजापाकर की अंजली कुमारी,राघोपुर का अंकुश कुमार व पटेढ़ी बेलसर की पलक शामिल है। बच्चों के अभिभावक को अस्पताल संस्थान के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु बच्चों के साथ अहमदाबाद भेजा गया है। यह जिले से बच्चों के इलाज का 70 वां बैच है। जिले से अभी तक कुल 112 बच्चों की सफल सर्जरी कराई जा चुकी है। ऑपरेशन के बाद भी बच्चों का फॉलोअप एवं दवा निशुल्क उपलब्ध करायी जाती है। आरबीएसके के मेडिकल आफिसर डॉ कौशल कुमार मिश्रा को भी बच्चों के साथ भेजा गया है। मौके पर आरबीएसके की डीसी डॉ शाइस्ता,डीसीएम निभा रानी सिन्हा,डीएएम डॉ अमित आनंद, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी ऋतुराज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
53