अशोक वर्मा
बैरगनिया : 88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बैरगनिया सेवा केंद्र द्वारा नगर में बड़ा ही आकर्षक चैतन्य झांकी युक्त शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ करते हुए सेवा केंद्र प्रभारी बीके निर्मला बहन ने कहा कि गीता ग्रंथ में बताए गए धर्म ग्लानी के समय परमपिता परमात्मा का “भारत की भूमि पर अवतरण हो चुका है और उनके द्वारा नई सतयुगी दुनिया का निर्माण कार्य चल रहा है जो अब अंतिम चरण में है । उन्होंने शिवरात्रि के अवसर पर होने वाले श्रद्धा भाव युक्त विधि विधान की पूजा तथा चढ़ावा के आध्यात्मिक रहस्य पर बताया कि एक तरफ सभी देवी देवताओं के मूर्ति के समक्ष खुशबूदार सुंदर-सुंदर फूल चढ़ाए जाते हैं लेकिन शिव बाबा के ऊपर अक , धतूरा ,कांटा आदि के फूल चढ़ाए जाते हैं जो एक संदेश देता है कि अपने अंदर के तमाम दुर्गुण अवगुण एवं उत्पन्न विश्व को शिव बाबा के ऊपर अर्पण कर स्वयं को तनाव एवं बीमारी मुक्त होकर जीवन यापन करें। कार्यक्रम को अन्य भाई बहनों ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल थे जिसमे मुख्य रूप से डॉक्टर सुरेंद्र झा, बीके आशा ,बीके पूनम, बीके प्रतिमा, बीके सुशीला ,बीके कमल भाई, बीके लाल बाबू ,बीके सोहन, बीके रामेश्वर ,बीके अशोक भाई ,बी के साधना बहन ,बीके नीलम माता आदि थे। यात्रा में शिव पार्वती गणेश एवं अन्य देवी देवता की चैतन्य झांकी सजी हुई थी
110