अशोक वर्मा
मोतिहारी : महात्मा गांधी प्रेक्षागृह राजाबाजार में भारतीय जनता पार्टी लघु उद्योग प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित उद्यमी महासम्मेलन आयोजित क्षमहासम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में औद्योगिक क्रांति के लिए सरकार संकल्पित है उन्होंने कुटीर उद्योग को भी बढ़ावा देने की बात कही साथ-साथ यह भी कहा कि उद्योगों को बढ़ाने के लिए सरकारी स्तर पर व्यवस्था की गई है। इसका लाभ आम लोगों को उठाना है तथा बैंकों को आगे बढ़कर सरल नीति अपना कर उद्यमियों को लाभ पहुंचाना है ताकि विकास के ऊंचाई तक बिहार जा सके । उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग की संभावना बढी है तथा सरकार इस दिशा में प्रयत्नशील है कि पूरे बिहार में उद्योगों का जाल बीछे । केंद्र सरकार के पूर्व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा स्थानीय सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में उद्योगों का ज्ञान बिछाना चाहती है, बिहार के उद्यमियों के लिए सुनहरा मौका है कि वह इसका लाभ उठावें। नगर विधायक एवं पूर्व मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह के दौरान गांधी जी ने उपलब्ध स्थानीय संसाधन आधारित उद्योग लगाने पर जोर दिया था। अभी वैज्ञानिक युग है तथा बिहार के पास काफी जमीन भी है और यहां हाथ की भी कोई कमी नहीं है इसलिए उद्योगों का पूरा स्कोप है ।बिहार सरकार चाहती है उत्पादन काफी बढे ।विहार का उत्पादन पुरे देश विदेश मे जाये। उक्त अवसर पर पर स्थानीय विधायकगण एवं वरिष्ठ नेतागण के साथ भारी संख्या में लघु उद्यमी उपस्थित रहे !
37