औराई। शारदीय नवरात्र का पावन महीना चल रहा है ऐसे में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर काफी धूमधाम के साथ मां दुर्गा का पूजा किया जा रहा है। वही, आपको बता दें कि आज शारदीय नवरात्र के आज छठे दिन मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप का पूजा किया जा रहा है। इसी अवसर पर आज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगह जैसे जय मां दुर्गा पूजा समिति औराई बाजार, बेदौल, भरथुआ, रतवारा, जोकि समेत कई जगहों पर आज इस अवसर पर भक्तों ने बेल के निमंत्रण का आवाहन किया है। वहीं बेल के निमंत्रण का बाद पूरा प्रखंड क्षेत्र भक्तिमय हो गया। वही, औराई बाजार पूजा समिति की ओर से निकले बेल निमंत्रण के अवसर पर सैकड़ो की संख्या में लोगों का ताता देखने के लिए लग रहा। इधर, भरथुआ में भी काफी धूम धाम के साथ बेल निमंत्रण का आवाहन किया गया। मौके पर सैकड़ो लोगों के साथ कई पूजा समिति के सदस्य तथा गणमान्य लोग मौजूद थे। वहीं प्रशासन की ओर से यदि सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अपने पूरे दलबल के साथ क्षेत्र का जायजा लेते नजर आए।
26