इनर व्हील क्लब ऑफ  मोतिहारी लेक टाउन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

4 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : इनर व्हील मोतिहारी लेक टाउन की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष कुमारी अमृता,चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश, मुख्य अतिथि प्राचार्या किरण कुमारी, (महिला कॉलेज) एवं प्राचार्य कर्मात्मा पांडे, (उगम पांडे कॉलेज) एवं विनोद तिवारी ने मिलकर दीप प्रज्वलन कर किया। मंचासीन अतिथियों को अध्यक्ष कुमारी अमृता एवं चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश, पीपी रजनी कौशल,पीपी आशा सिंह, पीपी धीरा गुप्ता, पीपी नूतन बाला, पीपी निशा देवा,मीनू श्रीवास्तव,ने शाल, बुके, गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया , सदस्य उषा कमल, विजय लक्ष्मी सिन्हा, सरिता जायसवाल, सिमरन विशाल ने भी सभी के साथ मिलकर अतिथियों को सम्मानित किया।कोषाध्यक्ष चंद्रलता वर्मा एवं चार्टर ट्रेजर लोकिता कुमारी ने इनर व्हील प्रार्थना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, मंच संचालन सचिव पुतुल सिन्हा ने किया पीपी रजनी कौशल, पूनम गुप्ता, तृप्ति सिंह एवं निशा प्रकाश ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश ने सभी अतिथियों का   स्वागत संबोधन किया। चार्ट प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश ने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकार दिलवाना और बढ़ावा देना चाहिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनकर उन्हें समाज के मुख्य धारा में लाया जा सकता है। महिलाएं हर क्षेत्र में आगे है चाहे वह राजनीतिक क्षेत्र ही क्यों ना हो , 33 फीसदी आरक्षण महिलाओं को दिया गया है इस ऐतिहासिक बदलाव के बाद से सक्रिय राजनीतिक में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए क्लब अध्यक्ष कुमारी अमृता ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का महत्व बताया उन्होंने कहा कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में सक्षम है, महिलाओं को पुरुषों के बराबर सम्मान देने और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना इस दिन को मनाने का मकसद होता है।
वही क्लब एडिटर आबिदा शमीम के द्वारा इनर व्हील क्लब का परिचय दिया गया उन्होंने कहा कि इनर व्हील एक अंतरराष्ट्रीय संस्था हैं और मोतिहारी लेक टाउन हमेशा  समाज के सभी वर्गों की सेवा भाव  प्रदान करती है। सदस्य नीलू श्रीवास्तव एवं दीपा गुप्ता ने महिला दिवस पर बहुत ही सुंदर कविता प्रस्तुत किया प्रियंका सिंह ने महिलाओं की राजनीतिक में भागीदारी के बारे में बताया,कि विधानसभा और सभी राज्यों के, विधानसभाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण मिला जो की राजनीतिक क्षेत्र में एक सराहनीय कदम है। एवं अलका
 सिंह ने महिला दिवस पर अपने बातों को रखा। कार्यक्रम में संस्था के द्वारा आत्मनिर्भरता सम्मान दिया गया, पीपी निशा देवा ने समाज सेवी राम भजन जी का परिचय दिया तथा समाज में उनके सराहनीय कार्यों को देखते हुए शॉल एवं  प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।राजन श्रीवास्तव जी  का परिचय बिंदु गुप्ता ने प्रस्तुत किया राजन जी कोरोना के समय ऑक्सीजन गैस  जिला वासियों को प्रबंध करवाया था तथा ब्लड के क्षेत्र में इनके सराहनीय कार्यों को देखते हुए शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, पूजा कुमारी जिनका परिचय पीपी नूतन बाला ने बताया पूजा कुमारी गरीब बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाकर कर उन्हें शिक्षित कर रही हैं,संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शाल देकर सम्मानित किया, आरती कुमारी जो की बाल विवाह के विरुद्ध 10 वर्षों से कार्य कर रही है ,उनके इस सराहनीय कार्यो को देखते हुए संस्था द्वारा शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित  किया गया ।मालती देवी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आत्मनिर्भरता सम्मान सिलाई मशीन के स्वरूप दिया गया।  जिससे वे अपना रोजगार शुरू कर सके। कार्यक्रम के समापन सत्र में दिव्यांक बच्ची प्रीति कुमारी को स्टेशनरी सामग्री स्कूल बैग, कॉपी, कलम ,सोलर  लैंप दिया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष मीरा सिंह ने किया।कार्यक्रम में सतीस वर्मा,शिवम उपाध्याय,सरोज गुप्ता, आदि उपस्थित थीं।
70
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *