- बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम अंतर्गत खेल सामग्री का हुआ वितरण।।
- बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में कराया गया ग्रामीण खेल प्रतियोगिता।।।
अशोक वर्मा
मोतिहारी : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना अंतर्गत आज पिपराकोठी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परीसर में खेल कीट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पिपराकोठी खेल मैदान में स्थानीय पंचायत सूर्यपुर, पण्डितपुर और वीर छपरा के किशोरी समूहों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि उप कमान्डेंट एस.एस.बी. कैम्प पिपराकोठी दिनेश कुमार ममोत्रा और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी श्वेता ने खिलाड़ियों का परिचय कर मैच शुरू कराया। इस अवसर पर उप कमान्डेंट श्री ममोत्रा ने सभी किशोरियों व खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बताया गया कि अब लड़की किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है यहाँ तक कि लड़किया फाइटर जेट भी उड़ाने लगी हैं l इस लिए हम सबों को खूब खेलना है और खूब पढ़ाई करना है, ताकि हम अपने और अपने देश को और आगे बढ़ा सकें l इस अवसर पर उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रज़ा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के माध्यम से हम समाज को अधिक विकसित, संतुलित और समान बना सकते हैं। एक सशक्त महिला न केवल अपने परिवार और समाज में स्थान बना सकती है, बल्कि वह राष्ट्र की प्रगति में भी महत्वपूर्ण योगदान कर सकती है।
बाल विकास परियोजना कुमारी श्वेता ने सखी वार्ता करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर महिलाओं को समाज में सम्मान, स्वतंत्रता और अधिकार प्रदान करने का संकल्प लेना चाहिए। यही हमारे समाज की प्रगति का मार्ग है।
विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता जिसमे मुख्य रूप से कबड्डी और दौड़ प्रतियोगिता रही के सम्पन्न होने के उपरांत विजेता टीमो को पुरस्कार के रूप में ट्रैक सूट दे कर सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर उड़ान परियोजना द्वारा चयनित 15 किशोरी समूह के बीच खेल कीट वितरण कर खेल में अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
100 मीटर के दौड़ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आए क्रमशः वीर छपरा की शिल्पी कुमारी, पंडितपुर की जुली कुमारी और अमिता कुमारी वीर छपरा को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मैच रेफरी की जिम्मेदारी संजय कुमार सिंह और एस एस बी जवान संदीप कुमार श्रीवास्तव ने निभाया। वही
शिक्षक प्रियंका कुमारी, स्वीटी शर्मा, पूनम कुमारी, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार, मुन्ना अंसारी , विकास मित्र रिंकी भारती, पूनम कुमारी, गुड़िया कुमारी, विजय कुमार, पप्पू कुमार, रामजन्म मांझी, रूपेश कुमार बैठा, लालू मांझी, ऋषिकेश कुमार, निशी कुमारी , शिल्पा कुमारी,अमृता कुमारी, प्रिया कुमारी ,विकास कुमार सहित एस एस बी के बलकर्मी मौजूद थे l
