अशोक वर्मा
मोतिहारी : महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना अंतर्गत आज मोतिहारी प्रखंड के बरदाहा पंचायत में पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया मोहन सहनी ने किया। इस बैठक में उड़ान परियोजना के जिला समय में हामिद रजा ने समिति के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि बाल अधिकारों के प्रति सामुदायिक जागरूकता एवं चेतना सृजित करना, बच्चों के हित में माता-पिता एवं समुदाय के व्यवहारगत बदलाव को बढ़ावा देना, समुदाय में बाल अधिकारों के हनन के मामले की रिपोर्टिंग करना, बच्चों के लिए सरकार द्वारा चला रहे चलाए जा रहे कार्यक्रमों एवं योजनाओं के प्रति समुदाय को जागरूक करना शामिल है। बाल संरक्षण समिति की बैठक इन मुद्दों पर चर्चा की गई।बच्चों के शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले, बाल अपराधों और बाल उत्पीड़न के मामले बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा बच्चों की संरक्षण में सामाजिक संचार और सहयोग का महत्व बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल और उचित संरचना पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर बाल विकास एल एस प्रतिभा कुमारी ने सरकार द्वारा बच्चों के लिए पोषण योजना से संबंधित लोगों को जानकारी दी। बाल संरक्षण समिति की बैठक में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सभी मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय के पोषक क्षेत्र में दिनांक 9 मार्च 2024 को बच्चों का रैली निकालने का निर्णय लिया गया। साथ ही प्रत्येक माह में समिति की बैठक करने का भी निर्णय लिया गया। इस बैठक में पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार, सरपंच मुरारी सहनी, शिक्षक सुनील कुमार सहनी, उमेश कुमार, उमेश कुमार ,चंदा कुमारी, दीप नारायण ठाकुर, अरुण कुमार ठाकुर, प्रेमचंद राम, रंजू कुमारी, मीना देवी, पूजा कुमारी, संगीता देवी, मनीषा देवी, सुनीता देवी,लालू पासवान, ज्ञानती देवी, मंजीत पासवान, रघुवीर सहनी, तपेश्वर सहनी, करिश्मा कुमारी, परेश गायन सहित अन्य बाल संरक्षण समिति के सदस्य मौजूद थे।