जागो जागो भारतवासी भारत में भगवान आए ,88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती पर निकली चैतन्य झांकी

4 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सुगौली सेवा केंद्र द्वारा 88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के शुभ अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में लक्ष्मी नारायण, भारत माता एवं शंकर जी की चैतन्य   झांकी सजी थी।झांकी मे आकर्षक शिवलिंग भी सजाया गया था । झांकी एवं शोभा यात्रा का शुभारंभ जिले की वरिष्ठ राजयोगिनी बीके मीना दीदी ने की। उक्त्त अवसर पर मोतिहारी सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा, सिकटिया सेवा केंद्र प्रभारी बीके नूतन,  सुगौली सेवा केंद्र प्रभारी बीके रामाधार ,बीके मीणा खंडेलवाल ,मीडिया प्रभारी बीके श्याम किशोर सर्राफ मुख्य रूप से शामिल थे ।
शोभायात्रा का शुभारंभ करते हुए अपने संबोधन में बीके मीना दीदी ने कहा कि परमपिता परमात्मा शिव बाबा का अवतरण” ही शिव जयंती है। चुकि वे अशरीरी अभोक्ता एवं अजन्मा है इसलिए उनका अवतरण “साधारण तन में होता है। उन्होंने कहा कि वे भारत की भूमि पर ही प्रत्येक 5000 वर्ष के अंतराल पर अवतरित होकर  पतित दुनिया को पवन बनाते हैं। उन्होंने कहा कि जन्म मरण के चक्कर में आने से आत्माओं का पावर कमजोर हो जाता है। इसी समय को धर्म ग्लानि का समय भी कहते हैं ।गीता ग्रंथ में बताए धर्मग्लानि के समय उनका अवतरण होता है।
 भारत की भूमि पर शिव बाबा का अवतरण 88 वर्ष पूर्व हुआ और उनके द्वारा नई  दुनिया का जो निर्माण कार्य चल रहा है वह अब बिल्कुल अंतिम चरण में है। सभी आत्माओं के लिए अभी अवसर है परमात्मा से संबंध जोड़कर  उनसे अपार शक्ति गुण प्राप्त कर सकते हैं । उक्त अवसर पर मोतिहारी सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा बहन ने कहा कि नारी को शिव शक्ति कहा गया है और आज विश्व मे  एक मात्र ब्रह्माकुमारी संस्था  है जिसका नेतृत्व नारीशक्ति के हाथों में है। बीके नूतन बहन ने शोभायात्रा में शामिल सभी भाई बहनों को तिलक लगाया । शोभायात्रा का मुख्य नारा था- जागो जागो भारतवासी भारत में भगवान आया । शोभायात्रा में सुगौली सेवा केंद्र के भाई बहनों के अलावा माउंट आबू से विशेष रूप से पधारे भाई शामिल थे। साथ-साथ मोतिहारी, हरसिद्धि ,गायघाट ,अरेराज आदि सेवा केंद्रो के भाई-बहन शामिल हुए।
शोभायात्रा में बहने  माथे पर कलश लिए हुई थी।  सुगौली के मुख्य मार्ग से भ्रमण करते हुए शोभायात्रा वापस सेवा केंद्र पहूंची जहां पर वरिष्ठ राजयोगिनी बीके मीना दीदी ने शिव ध्वजारोहण किया तथा सभी भाई बहनों से संकल्प  कराया कि जीवन में किसी भी तरह का कोई गलत कार्य नहीं करेंगे, किसी प्रकार का व्यसन नहीं लेंगे, न किसी को दुख देंगे ना दुख लेंगे ,सभी के लिए शुभ भावना एवं शुभकामनाएं रखेंगे। झंडो तोलन के पूर्व मुरली वर्ग चला जिसमें परमात्मा का महावाक्य मुरली पढ़ी गई । माउंट आबू से पधारे बीके प्रेम भाई ने कहा कि ब्रह्मकुमारी के सभी सेवा केंद्र पर निशुल्क राजयोग सिखाया जाता है। राजयोग के माध्यम से हम अपने आंतरिक शक्तियों को जागृत कर  समस्यायों से सहज मुक्ति पा सकते हैं तथा सच्ची मन की शक्ति का अनुभव कर सकते हैं। कार्यक्रम में बीके शिवनारायण भाई ,बीके बंशीधर भाई,बीके वीरेंद्र भाई,शंभू भाई, राम इकबाल भाई, शत्रुघ्न भाई, शुभलाल भाई  ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
25
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *