केसरिया  रेलवे स्टेशन भवन का पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्तमान सांसद राधामोहन सिंह ने किया उद्घाटन

4 Min Read
अशोक वर्मा
केसरिया : ट्रेन का नहीं बल्कि रेलवे स्टेशन भवन का उद्घाटन हो रहा है।यह इसलिए हो रहा है कि रेल जल्दी चले। उक्त बातें पूर्व केन्द्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री सह पूर्वी चंपारण के सांसद रेलवे स्टेंडिंग कमेटी के चेयरमैन राधामोहन सिंह ने वृहसपतिवार को नव निर्मित केसरिया रेलवे स्टेशन भवन के उद्घाटन समारोह मे कही। उन्होंने कहा कि मैने कहा था कि केसरिया से मार्च में रेल चलेगी लेकिन बादल जी ने कहा 2024  में चलेगी।इस का कारण बताने के लिए हीं इस समारोह का आयोजन किया गया है। आसपास के सभी जगहों पर रेलवे लाईन निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है,बहरहाल स्टेट हाइवे पर 12 मीटर का पूल पास हुआ था,जिसको भविष्य में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसलिए यह पूल 45.7 मीटर का बनना तय हुआ है जिसके कारण इस कार्य में थोडी लेट हुई है, लेकिन ट्रेन 2024 में ही केसरिया से निश्चित चलेगी। उन्होंने बताया कि मूजफ्फरपूर के पारु स्टेशन तक रेल परिचालन शुरू हो गया है और 2024 में केसरिया से भी इसका परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। वहीं उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल की व्याख्या करते हुए कहा कि 135 करोड़ के देश के प्रधानमंत्री का  नारा है ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास,और सबका प्रयास‘।इस  मंत्र पर चलने वाली मोदी सरकार ने गरीबी दूर करने और देश को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से कई पहल की हैं।उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश में एक नई राजनीति की शुरूआत हुई है, जिसने आम नागरिकों की भावनाओं को समझा है। अब देश मे लाल बत्ती की रौब और धमक पर विराम लग गया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पिछले दस सालों में नए भारत की संकल्पना को साकार किया है। मोदी के परिवर्तनकारी नेतृत्व में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के दृष्टिकोण को साकार करने की आकांक्षा को प्रभावी और सुनियोजित तरीके से पूरा किया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि जब देश गुलाम था सुगौली संधि हुआ था तब इसकी मांग हुई थी,कि हाजीपुर सुगौली रेल लाईन बने।यह इतिहास की घटना है और उसके बाद अंग्रेज चले गये।जब मोदी सरकार बनी तो फिर से इसपर चर्चा हुई और काम को अंजाम तक पहुंचाया। वहीं इस अवसर पर केसरिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पति रजनीश कुमार उर्फ रिंकु पाठक ने कहा कि आज केसरिया वासियों के लिए खुशी का दिन है  केसरिया को रेल लाईन से जोड़ा जाए इसका सपना हमलोग ने बचपन से देखा था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सांसद राधामोहन सिंह के सहयोग से आज वो सपना साकार हुआ और संसद राधामोहन सिंह के द्वारा आज  उद्घाटन कार्यक्रम हुआ ।और लोकसभा चुनाव के तूरंत बाद रेल भी चलना शुरू हो जाएगा, वहीं केसरिया के पूर्व विधायक सचिंद्र सिंह ने कहा की केसरिया वासियों का  ये चीर परिचित डिमांड था जो आज पूरा हुआ और बहुत जल्द अब यहां ट्रेन दौड़ेगी वहीं भाजपा नेता मयंकेश्वर सिंह ने कहा कि  बाबा केशरनाथ की पावन भूमि पर हमारे सांसद राधामोहन सिंह ने जो कृतिमान स्थापित कर के दिखाया है वर्षों पूराने हमलोग अपने पूर्वजों के सपने साकार होते अपने आंखो से देख रहे हैं,इसके साक्षी बन रहे हैं।
75
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *