बिस्कुट कंपनी के करीब 5 सौ लोगों ने खायी फाइलेरिया रोधी दवा

3 Min Read
  •  दो शिफ्ट के कर्मियों ने खायी दवा 
  • हेल्थ कैंप में भी लोगों ने खायी सर्वजन की दवा 
वैशाली। हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित ब्रिटानिया बिस्कुट फैक्ट्री में गुरुवार को सर्वजन दवा अभियान के तहत वहां के कर्मियों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई गयी। जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ गुड़िया कुमारी ने कहा कि सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत सहयोगी संस्थाओं की मदद से ऐसे संस्थाओं में फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का अभियान चलाया जा रहा है, जहां मास लेवल पर कर्मी काम कर रहे हैं। इसी क्रम में ब्रिटानिया के कर्मियों को फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाई गयी। इस अभियान के तहत दो शिफ्ट के करीब पांच सौ कर्मियों ने दवा खाई। शुक्रवार तथा शनिवार को शहर स्थित कॉलेजों में वहां के प्रोफेसर एवं छात्रों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी। वहीं फैक्ट्री के मैनेजर निशांत कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और पीसीआई संस्था के डीएमसी अखिलेश कुमार द्वारा सर्वजन दवा अभियान के तहत फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का अनुरोध आया था। फाइलेरिया रोग की गंभीरता और इसके उन्मूलन के लिए पूरे देश में किए जा रहे सराहनीय प्रयासों को देखते हुए मैंने यह दवा एडमिनिस्ट्रेट करने की अनुमति दी। कर्मियों का भी इसमें उत्साही योगदान रहा। विभाग की तरफ से जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ गुड़िया कुमारी, हेल्थ एजुकेटर राकेश कुमार, भीडीसीओ राजीव कुमार, पीसीआई डीएमसी अखिलेश कुमार, प्रभाकर प्रसाद सिंह सहित ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर की टीम दवा खिलाने आयी थी।
हेल्थ कैंप में भी लोगों ने खायी फाइलेरिया की दवा:
यूपीएचसी मीनापुर के द्वारा वार्ड नंबर 42 में गुरुवार को हेल्थ कैंप का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि इस हेल्थ कैंप में बीपी, शुगर, परिवार नियोजन और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं सहित फाइलेरिया क्लीनिक का प्रचार-प्रसार किया गया तथा फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई गयी। यहां पर फ्रीडम फाइटर पेशेंट प्लेटफॉर्म की सिंकदरी देवी, राम बाबू राय, नगीना राय, पूनम देवी और ओमप्रकाश राय, फेलो कोमल और गोपिका भी मौजूद थे। इन लोगों ने कैंप में आने वाले लोगों को फाइलेरिया क्लीनिक के बारे में बताया।
82
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *