एम एस कॉलेज में सेवा निवृत दो गैर शिक्षण कर्मियों की हुई विदाई

1 Min Read
अशोक वर्मा
 मोतिहारी : आज मुंशी सिंह महाविद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम में दो सेवानिवृत गैर शिक्षण कर्मियों की विदाई समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।सुदामा सहनी और चंद्रिका सिंह के लिए आयोजित इस विदाई समारोह में शिक्षक एवं कर्मचारियों की शानदार उपस्थिति रही।इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)एकबाल हुसैन ने कहा कि दीर्घावधि तक सेवा देने के बाद सही सलामत अवकाश ग्रहण करना किसी उपलब्धि से कम नहीं होता।महाविद्यालय परिवार सदैव आपकी सेवाओं को याद रखेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने कहा कि दोनों कर्मियों ने साइलेंट वर्कर की तरह अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया है जिसका मैं स्वयं सन 1996 से चश्मदीद गवाह रहा हूं।आप अब एक नई जिंदगी शुरू करने जा रहे हैं।ईश्वर से कामना है कि आप दोनों सदैव स्वस्थ एवम प्रसन्न रहें।विदाई समारोह में दोनों कर्मचारियों का सम्मान उपहार एवम छाता देकर किया गया।विदाई समारोह को डॉ. ए.के.रंजन, डा.मयंक कपिला,प्रमोद कुमार,संजय प्रसाद,राजेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर सुमन शेखर,ओमप्रकाश,हर्षवर्धन कुमार,श्वेतांशु कुमार सहित सभी कर्मी उपस्थित रहे।समस्त कार्यक्रम का संचालन डॉ .अमित कुमार और अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रो.अमरजीत कुमार चौबे ने किया।
79
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *