बेतिया : मझौलिया प्रखंड के एन एच 727 माधोपुर सड़क के किनारे ग्रामीण भारत बंद के समर्थन में भाकपा के बैनर तले किसानों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में किसानों ने केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अध्यक्षता अंचल सचिव सह किसान कामरेड कृष्णनंदन सिंह ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान नेता तारकेश्वर चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीतियों से किसानों के द्वारा उत्पादित अनाजों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। जिससे किसान आर्थिक तंगी की ओर लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एम ए सी कानुनी दर्जा, किसानों को कर्ज से मुक्त करने, किसानों पर हुए मुकदमा वापस लेने, कर्जदार किसानों पर मुकदमा करने पर रोक लगाने, किसान आंदोलन के खिलाफ मिर्च किसानों के आश्रितों को सरकारी नौकरियां मुआवजा देने समेत 9 सूत्री मांग शामिल है। मौके रफीक मियां, रामअयोध्या चौधरी,मंगल राम, सुनील चौधरी , कैलाश चौधरी आदि मौजूद थे।