बेतिया : मझौलिया अंचल कार्यालय में सी .ओ राजीव रंजन ने अपने सभी अंचल कर्मी के साथ बैठक की। आयोजित इस बैठक में भू- मापी, आनलाइन दाखिल खारिज, राजस्व वसूली, अवैध जमाबंदी, नीलाम, अभियान बसेरा, आपरेशन भूमि, दखल दहानी, भूमि अतिक्रमण आदि की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में लंबित पाए गए मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सी.ओ ने निर्देशित करते हुए कहा कि दाखिल खारिज , एल पी सी , परिमार्जन , सहित सरकार के निर्देश के आलोक में जमाबंदी अपडेशन को लेकर किया जा रहे कार्य को पूरी प्राथमिकता के साथ करें। इसमें अगर किसी के द्वारा लापरवाही की जाती है तो संबंधित कर्मी को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर अंचल निरीक्षक राधेश्याम यादव, राजस्व कर्मचारी रघुनाथ चौधरी,अंकित कुमार , आशीष झा , मंटु कुमार , साहेब कुमार , राहुल कुमार , आनंद मोहन , मनीष चौधरी , अमित कुमार सिंह , संगीता कुमारी , रिंकू कुमारी आदि बैठक में शामिल थे ।
31