- 30 वर्षो से हैं फाइलेरिया से ग्रसित
- झखिया के पार्वती पेशेंट प्लेटफार्म से जुड़कर स्कूल के बच्चों व आमजनों को दे रहे है फाइलेरिया से बचाव की जानकारी
मोतिहारी : जिले के बंजरिया प्रखंड के झखिया ग्राम के निवासी कपिलदेव सहनी 30 वर्षों से (हाथी पाँव) रोग से ग्रसित हैं। वे झखिया गाँव में पार्वती पेशेंट प्लेटफार्म से जुड़कर स्कूल के बच्चों व आमजनों को फाइलेरिया से बचाव की जानकारी दे रहें है। वे एमडीए अभियान में बढ़ चढ़ कर लोगों को सर्वजन दवा सेवन करने का आग्रह कर रहे हैं। साथ ही आशा रेणु कुमारी एवं द्रोपदी देवी के साथ झखिया मिडिल स्कूल के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। फाइलेरिया से बचाने के लिए खुद दवा का सेवन करते हुए सर्वजन दवा सेवन कराने हेतु गंभीर रूप से प्रयासरत हैं। कपिल देव सहनी के द्वारा जागरूक करने के बाद विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यालय के सभी 200 से अधिक बच्चों को सर्वजन दवा का सेवन कराया। वहीं दवा सेवन के उपरांत कई छात्र-छात्राओं को हलके-फुल्के साइड इफेक्ट भी देखने को मिले जिसमें सर दर्द, चक्कर जैसे लक्षण दिखाई पड़े, तब आशा एवं शिक्षक सुजीत कुमार के द्वारा समझाया गया कि इस तरह के लक्षण उन लोगों में ज्यादा होते हैं जिनके शरीर में फाइलेरिया रोग के परजीवी होते हैं, इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। कपिलदेव सहनी ने बताया कि झखिया ग्राम के अलग अलग वार्डो में 30 से ज्यादा हर उम्र के फाइलेरिया के मरीज हैं जो कष्टकारी जीवन जीने को मजबूर है। उन्होंने बताया कि यह ठीक होने वाला रोग नहीं है, इसलिए यह रोग आगे किसी को न हो, इसलिए मैं इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा हूँ। उन्होंने 80 से अधिक बच्चों को अपने सामने दवा खिलवाते हुए उन्हें घर व उसके आसपास साफ सफाई करने की बात बताई। उन्होंने बच्चों को बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होता है। इससे बचने के लिए रात में मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए और जब भी आशा दीदी या सरकारी स्वास्थ्य कर्मी घर या स्कूल में आकर सर्वजन दवा का सेवन कराएँ तो जरूर करना चाहिए। सर्वजन दवा सेवन कर फाइलेरिया जैसे गंभीर बीमारी से बच सकते हैं। दवा सेवन कार्यक्रम के मौके पर आशा रेणु देवी, द्रोपदी देवी, शिक्षक सुजीत कुमार, जीविका कर्मी महेंद्र कुमार, रवि कुमार, राजन व अन्य लोग उपस्थित थे।
43