बिहार के बेतिया में हैरान कर देने वाली एक मामला सामने आया है। जहां मंगेतर ने होने वाली अपनी कथित पत्नी के साथ तीन माह तक यौन शोषण किया फिर गर्भवती हो जाने के बाद गर्भपात के लिए दवा खिला दिया तथा पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली स्टेशन पर कथित पत्नी को छोड़कर फरार हो गया। वही गर्भपात की दवा खाने के बाद युवती की मौत हो गई।
आपको बता दे कि यह घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
मृतक युवती की मां रानी देवी ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व वह अपनी बेटी अंजू देवी की शादी हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कोबेया गांव निवासी विजय शाह के 21 वर्षीय पुत्र विकास कुमार से तय की थी। उपहार स्वरूप उसने दो लाख रुपए दे दिए थे तथा एक बाइक देना बाकी था। उसकी शादी मई महिने में होने वाली थी। शादी तय होने के बाद मेरी बेटी और मेरे कथित दामाद आपस में बात करते थे। तभी मेरा होने वाला दामाद विकास ने मेरी बेटी अंजू से कहा कि तुम्हारे पिताजी गरीब है। बाइक के पैसों का बंदोबस्त नहीं होगा, तुम मेरे पास आ जाओ। हम लोग शादी कर लेंगे । इस बात को सुन मेरी लड़की अपने होने वाले पति की बात मानकर घर से चुपके-चुपके दस हजार रुपए लेकर उनके साथ चली गई। कथित दामाद पंजाब के कोल्हापुर में रहकर मजदूरी का काम करता था। जब मेरी बेटी उसके पास 3 महीने तक रही तो वह गर्भवती हो गई। तब युवक ने गर्भपात कराने के लिए दबाव बनाने लगा और कहां की तुम दवा खा लो ताकि गर्भपात हो जाए और हम लोग गांव चलकर फिर शादी कर लेंगे। फिर मेरी बेटी को दवा खिला दिया और गांव के लिए चल दिया। वहीं जब सुगौली स्टेशन पर आया तो बोला कि तुम यहीं रुको तुम्हारे लिए कुछ खाने के लिए लेकर आता हूं। मेरी बेटी कि धिरे धिरे तबीयत बिगड़ने लगी। मेरी लड़की वहीं पर रुक गई और मेरा कथित दामाद फरार हो गया।
पीड़िता ने किसी तरह टेंपो के भाड़ा कर अपने मायके पहुंची। बेटी की हालत देख मां रानी देवी भौचक रह गई और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया ले गई। जहां पर चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। परिजनों के द्वारा इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
इधर थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया कि मृतका अंजू कुमारी की मां रानी देवी की आवेदन पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही है।
41