सीतामढ़ी में पत्नी को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने जा रहे एक युवक को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार दी। घटना रीगा थाना क्षेत्र के पोसुआ पटनिया गांव के पास की है। पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने बाइक लूटने का प्रयास किया और आनाकानी करने पर गोली दाग दी। जख्मी युवक की बाइक और पॉकेट से 10 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। जख्मी हालत में दीपक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
जख्मी युवक सीतामढ़ी जिले के सुपी थाना क्षेत्र के दिनेश राय के पुत्र दीपक कुमार अपनी पत्नी के साथ ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए गोली मार दी। जिससे दीपक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने जब शोर मचाया तो सभी अपराधी फरार हो गए। जख्मी हालत में दीपक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। बताया जा रहा कि युवक अपनी पत्नी को मैट्रिक का एग्जाम दिलाने के लिए ससुराल जा रहा था।
घटना की सूचना पर रीगा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस की दूसरी टीम सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी युवक से पूछताछ कर रही है। मौके पर सूचना पाकर पहुंचे पोसुआ पटनिया पंचायत के मुखिया बिजेंद्र यादव ने घटना में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए डीएसपी से बात कर मांग की है। मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मी ने बताया कि जख्मी युवक के जांघ में गोली लगी है। अपराधियों के द्वारा दो गोली मारी गई है। युवक का ससुराल रीगा थाना क्षेत्र के पोसूआ पटनिया गांव में है।
39