- एसपी पीयूष पांडेय के निर्देश पर रामगढ़ थाना पुलिस ने की कार्रवाई
- कोयला तस्करी का मास्टरमाइंड रुपेश और उनके साथी अभी है फरार
- रामगढ़ थाना पुलिस की मिली भगत से कई माह से चल रहा था कोयला तस्करी का अवैध धंधा
रांची : रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय के कड़े निर्देश के बाद रामगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध कोयला लदा एक टवेरा गाड़ी को जप्त किया है और तीन कोयला तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
सूत्रों का दावा है कि रामगढ़ क्षेत्र के नामी कोयला तस्करों के द्वारा रामगढ़ थाना पुलिस की मिली भगत से कई माह से अवैध कोयला तस्करी का धंधा चल रहा था। एसपी पीयूष पांडे को जैसे ही इसकी जानकारी मिली उन्होंने रामगढ़ थाना के नए इंस्पेक्टर को कार्रवाई करने का निर्देश दिया । सूत्रों का दावा है कि इस तरह से कोयले की तस्करी बड़े पैमाने पर कुजू और रामगढ़ थाना क्षेत्र से चल रही है।
कोयला तस्करों का मास्टरमाइंड है रूपेश कालेश्वर नवीन सहित आधा दर्जन तस्कर
सूत्रों का दावा है कि इस तरह से छोटी गाड़ियों से कोयला तस्करी का धंधा करने वाले मास्टरमाइंड रूपेश कालेश्वर नवीन सहित आधा दर्जन तस्कर क्षेत्र में सक्रिय है और पुलिस की मदद से कोयला तस्करी को अंजाम देते आए हैं।
एसपी के निर्देश पर रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने की कार्रवाई
एसपी पीयूष पांडेय के निर्देश पर रामगढ़ थाना के नए थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने पुलिस दल के साथ चुट्टूपालू घाटी में एक
टवेरा कार को जब्त किया ।
मंगलवार को गस्ती के दौरान पुलिस ने घाटी में ललकी घाटी मोड़ के पास गाड़ी को जब्त कर गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में अवैध कोयला लदा मिला। इस दौरान पुलिस ने तीन कोयला तस्करों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कोयला तस्करो में संदीप साहू, मोहम्मद सोनू उर्फ सैफ और रवि भुइंया शामिल हैं।
हेसागढ़ा से रांची ले जाया जा रहा था कोयला
रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि कोयले के कारोबारी कुजू ओपी क्षेत्र के हेसागढ़ा से यह अवैध कोयला अपनी गाड़ी में लादकर रांची जा रहे थे। पुलिस की इस
कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप पहुंच गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मोहम्मद सोनू उर्फ सैफ कोयले के अवैध तस्करी के मामले में
पहले भी जेल जा चुका है।
33