मझौलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धोकरहा पंचायत के दूधा मठिया गावं में मधुमख्खी के हमले से एक बुजुर्ग की ईलाज के दौरान मौत हो गई । तथा एक महिला घायल हो गई । मृतक की पहचान दुधा मठिया वार्ड नम्बर 3 निवासी राजकिशोर शर्मा के रूप में हुई है । उक्त जानकारी पंचायत के मुखिया आशीष भट्ट ने दी।उन्होंने बताया कि आम के बगीचा में चुना छिड़कने का काम चल रहा था। वे पांच बजे के करीब बगीचा में चुना छिड़काव का काम देखने गये थे । जहां वे तरैया मध की चपेट में आ गये।शरीर मे कई जगह तरेया मध काट लिया।असहय दर्द की हालत में उन्हें मझौलिया सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया ।जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । उनकी मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा है । तथा क्षेत्र में शोक की लहर है । वही परिवार वालो का रो – रो कर बुरा हाल है ।
25