बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से भ्रटाचारियों का एक एैसा विडियों सामने आया है जिसे देख कर हर काई हैरान हो गया।
आपको बता दे कि जल, जीवन एवं हरियाली को सफल बनाने को लेकर जहां एक ओर पूरा प्रशासन जुटा है, वहीं दूसरी ओर जल संरक्षण के लिए , मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर बघनगरी पंचायत के विभिन्न वार्डाे में बनाये जा रहे सोख्ता निर्माण में अनियमितता बरतने की शिकायतें मिल रही है।
वही इस मामले में ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि बिशनपुर बघनगरी पंचायत के वार्ड संख्या चार में सोखता निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें सोखता के टंकी की ढलाई सरिया के बदले बांस की पट्टी से की जा रही है जो कार्य के गुणवत्ता को दर्शाता है। ग्रामीणों ने मामले की प्रखंड विकास पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता से जांच करने की मांग की है, इधर ग्रामीण प्रेम शंकर झा, आनंद कुमार, गायत्री देवी, बेबी देवी पूर्व वार्ड सदस्य मुकेश झा ने आरोप लगाया है की पंचायत के विकास योजनाओं को कागजी कोरम पूरा करने के लिए भारी अनियमितता के साथ वार्डों में सोखता निर्माण कराया जा रहा हैं। निर्माण कार्य में घटिया किस्म के ईंट सहित विभिन्न लोकल सामग्रियों के साथ निर्माण किया जा रहा हैं। आपको बता दें कि अब तक दर्जनों सोखता का निर्माण भारी अनियमितता के साथ कराया जा चुका हैं।
वही अब देखने वाली बात यह होगी की इस विडियों के सामने आने के बाद जिला प्रसासन क्या कार्यवाही करती है