मामला बिहार के भागलपुर जिले का है जहां भागलपुर में पुलिस को नई गाड़ियां मिलने के बाद भी कैदियों से धक्का देने का दौर खत्म नहीं हुआ। पेट्रोल खत्म होने के बाद करीब 500 मीटर तक 4 कैदियों से गाड़ी को धक्का दिलवाया गया।
आपको बता दे पेशी के लिए इन चारों कैदियों को नवगछिया से भागलपुर लाया गया था, लेकिन कचहरी चौक से पहले ही गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया। जिसके बाद कैदियों से गाड़ी को धक्का दिलवाया गया। गाड़ी को धक्का देने का यह वीडियो शोसल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैदियों के कमर में रस्सी बंधा हुआ हैं और वे लोग मिलकर गाड़ी को धक्का देकर सड़क किनारे कर रहे हैं। पास से गुजर रहे लोग भी इस नजारे को देखकर पुराने दिन याद कर रहे थे। जब पुलिस के पास जीप होती थी और स्टार्ट नहीं होने पर उसे कैदियों से धक्का दिलवाया जाता था। पर अब तो स्कॉर्पियो जैसी गाड़ी पुलिस को दी गई है। फिर भी नजारा नहीं बदला।
33