एएनएम छात्राएं सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान बनेंगी वॉलंटियर

2 Min Read
  • एएनएम स्कूल में फाइलेरिया पर मिली जानकारी 
  • प्रभात फेरी कर लोगों को करेंगी जागरुक 
मुजफ्फरपुर। सर्वजन दवा सेवन अभियान की सफलता के लिए विभाग जागरुकता के हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में शनिवार को एएनएम स्कूल में जिला भीबीडीसी कार्यालय के द्वारा जागरुकता सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें करीब 60 से 70 एएनएम की छात्राओं को फाइलेरिया  व 10 फरवरी से शुरु हो रहे सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी गयी। मौके पर जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि फाइलेरिया मच्छर से होने वाली बीमारी है। भारत में पूरे विश्व का 40 तथा बिहार में पूरे भारत का 25 प्रतिशत फाइलेरिया मरीज हैं। डॉ सतीश ने कहा कि एमडीए/आईडीए अभियान के पहले छात्राएं प्रभात फेरी और रैली के आयोजन से आम जन के बीच अभियान के बारे में लोगों को जागरुक करेंगी। वहीं इनमें से कुशल एवं इच्छुक छात्राओं का चयन अभियान के दौरान वॉलेंटियर के रुप में भी किया जाएगा, ताकि ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन आसान हो।
उन्मुखीकरण के दौरान छात्राओं और डॉ सतीश के बीच फाइलेरिया उन्मुलन को लेकर स्वस्थ संवाद भी स्थापित हुआ। मौके पर पीसीआई के अमित कुमार ने भी एएनएम छात्राओं को अभियान के बारे में तथ्यपरक जानकारी दी। मौके पर जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार, पीसीआई के डीएमसी अमित कुमार, भीबीडीएस राजीव रंजन, पीरामल से पवन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
52
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *