अशोक वर्मा
मोतिहारी । 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह के पावन अवसर पर भारतीय न्यायप्रिय नागरिक परिषद कार्यालय में अध्यक्ष शिक्षाविद अवधकिशोर सिंह ने झंडोत्तोलन किया। संस्थापक-सह-सचिव शम्भूशरण पासवान के साथ ध्वजारोहण को सलामी देकर परिषद के उद्देश्य को व्यापक पैमाने पर कार्य करने पर बल दिया और विकसित जिला, प्रदेश और विकासशील व विकसित भारत के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान देने की सार्वजनिक और सार्थक प्रयास करने की आज समय की मांग और जरूरत है,कहा।
इस पावन अवसर पर अनंत सिंह, प्रभुनाथ चौधरी, ई• अजय कुमार आजाद, अरूण तिवारी,राजन उर्फ मुनटून सिंह, कोषाध्यक्ष अवधकिशोर प्रसाद, मोतीलाल सहनी,प्रियंका कुमारी,कौशल्या कुमारी,अजित सिंह और सत्यम कुमार सिंह सहित अन्य गण्यमान्य और सामाजिक प्रबुद्ध विद्वान लोग उपस्थित थे।