राज्यव्यापी-संविधान बचाओ -लोकतंत्र बचाओ! मोदी हटाओ -देश बचाओ

2 Min Read
  • जनसंकल्प पदयात्रा चौथे दिन गांव-गांव में निकाली गई
अशोक वर्मा
मोतिहारी। छौड़ादानो-मोतिहारी रोड-नारायण चौक पर भाकपा माले कार्यालय प्रांगण में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर जिला सचिव प्रभुदेव यादव एवं अंचल सचिव रूपलाल ठाकुर ने माल्यार्पण किया!उसके बाद पदयात्रा में शामिल कार्यकर्ता-मजदूर -किसान और नौजवान-कटहरिया, मलाही, जुआफर, जयनगर, गड़हल व चैनपुर गांवो में गये!देश बचाने की लड़ाई में शामिल होने के लिए आम जनता से अपील किए! माले प्रदर्शनकारियों  को अपार जसमर्थन मिल रहा है!
सम्बोधित के क्रम में जिला सचिव प्रभुदेव यादव ने कहा-भाजपा  राममंदिर /हिन्दु राष्ट्र के बहाने नफरती हिंसा का वातावरण बनाई है!ऐसी झांसा-तमाशा से समाज के भाईयो-बहनो को सतर्क रहना है!
आजादी- बराबरी -भाईचारा को कायम रखना है!
शिक्षा, स्वास्थ्य ,आवास, विजली रसोई गैस सिलिंडर जनता के पहूँच से बाहर होती दिख रही है!
हम सभी लोग संविधान व देश बचाने की लड़ाई लड़ेंगे-जीतेंगे!
पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूर ठाकुर के जयंती से जारी जनसंकल्प पदयात्रा-महात्मा गांधी के शहादत दिवस 30 जनवरी 2024 को मोतिहारी में जानपुल चौक से मार्च निकालकर मीना बाजार गांधी चौक होते हुए स्टेशन रोड-गांधी संग्रहालय में समापन होगा!जिसमे अपने -अपने गांव से भारी संख्या में कामरेड शामिल होंगे!
पदयात्रा का नेतृत्व करने वालो मे प्रभुदेव यादव रूपलाल ठाकुर राजकुमार शर्मा ,उपेंद्र यादव, रामभरोस पासवान, मुनीराम , अकबर  ,धुरूप साह, अतिउल्लाह मियां, छबिलाल पासवान, दिलीप कुमार, शचिन कुमार शेख अशाहब मदन सहनी सिन्धू देवी शंभु यादव फेकू महतो शामिल थे।
47
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *