गया।, 75वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना गया कॉलेज, गया के द्वारा गोंद लिए गए स्लम एरिया में गणतंत्र दिवस के महत्व को बतलाने के लिए एक अभियान चलाया गया है। गया कॉलेज ,गया के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ .सतीश चंद्र ने स्वयंसेवकों को स्लम एरिया में जाकर वहां के युवाओं एवं बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व को बतलाने के लिए निर्देशित किया है ।इस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार मिश्र एवं डॉ रवि कुमार के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने गया कॉलेज से पैदल मार्च करते हुए पुलिस लाइन स्थित स्लम एरिया में जाकर बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस के महत्व पर एक बैठक आयोजित की और अपने संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों के बारे में बतलाया है। इसके बाद स्वयंसेवक नए एवं पुराने वस्त्रों को स्लम एरिया के बच्चों एवं महिलाओं के बीच वितरित किया गया है। बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गई और तिरंगे के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम का स्लोगन लगाया गया। बच्चों ने एक स्वर में नारे लगाते हुए गणतंत्र दिवस को मनाया है। उसके बाद स्वयंसेवकों ने मार्च करते हुए गया कॉलेज गया पहुंचकर अभियान को समाप्त किया गया है। इस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि लोगों को गणतंत्र के बारे में जागरूक करना और संविधान में बताई गई बातों को लोगों तक पहुंचाना राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रमुख लक्ष्य है इसलिए यह अभियान चलाया गया ताकि सारे लोग संविधान के महत्व को जान सके।
38