नौतन। प्रखंड क्षेत्र में 75वां गणतंत्रता दिवस धूमधाम से शुक्रवार को मनाया गया । इस दौरान सभी सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठानों पर झंडा तोलन किया गया; जबकि प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी नीजी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कई नीजी शैक्षणिक संस्थानों में प्रभातफेरी, झांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न तरह के आयोजन किये गये। इसके अलावा स्थानीय थाना, प्रखंड-सह-अंचल मुख्यालय पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री अर्चना एवं अंचलाधिकारी अतुल कुमार की मौजूदगी में प्रखंड प्रमुख मीरा देवी द्वारा, थाना परिसर में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा, सभी पंचायत सरकार भवनों पर मुखिया व सरपंच द्वारा तथा सभी सरकारी एवं नीजी विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अलावा पंचायत के विभिन्न महादलित बस्तियों में प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में बस्ती के वरिष्ठ नागरिक द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस क्रम में सिसवाॅं महादलित बस्ती में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक जयनारायण के दरवाजे पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री अर्चना, विकास मित्र रागिनी कुमारी, मुखिया हवलदार अंसारी, सरपंच तारा कुमार यादव, बीबीसी प्रतिनिधि दीनदयाल बिंद, मध्य विद्यालय जगदीशपुर के सहायक शिक्षक हेमंत कुमार मिश्र और स्थानीय वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों की उपस्थिति में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक जयनारायण राम द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस तरह से पूरे क्षेत्र में धूमधाम से गणतंत्रता दिवस मनाया गया।
40