मोतिहारी, बिग ब्रेकिंग : Ssa Dpo हेमचंद्र पर प्रपत्र ‘क’ लिखने वाले DEO संजीव कुमार पर भी अब विभाग ने किया कार्रवाई, जांच शुरू, पूर्व से डीपीओ Ssa पर दो व डीपीओ योजना एवं लेखा पर एक चल रही है विभागीय कार्रवाई, अन्य भी कतार में

Live News 24x7
3 Min Read

Live News 24×7 के लिए कैलाश गुप्ता की रिपोर्ट।

मोतिहारी। अपने अधीनस्थ अधिकारी पर प्रपत्र ‘क’ जारी कर विभाग से कार्रवाई करवाने वाले जिला शिक्षा पदाधिकारी पर आज विभाग ने इनके विरुद्ध भी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध पत्र जारी होने के बाद विभागीय लोगों में यह चर्चा होने लगी है कि अपनी गर्दन फंसती देख जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने अपने अधीनस्थ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सम्रग शिक्षा श्री हेमचंद्र के विरुद्ध प्रपत्र जारी कर विभाग को भेजा था जिसपर विभाग ने संज्ञान लेते हुए श्री हेमचंद्र के विभागीय कार्रवाई के अधीन कर जांच कर रही है।

वही अब विभाग ने जिले में करोड़ों के बेंच-डेस्क की खरीदारी में भारी पैमाने पर हुई गड़बड़ी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को भी विभागीय करवाई के अधीन करते हुए जांच शुरू कर दी है। वही बताया जाता है इस बेंच-डेस्क के मामले में और अधिकारी भी कतार में है जिनपर शीघ्र ही कार्रवाई हो सकती है।

गौरतलब है कि विगत दिनों एक दैनिक मजदूरी पर कार्यरत डाटा ऑपरेटर देवेश कुमार को बचाने के मामलों में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा श्री हेमचंद्र एव जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा अखिल वैभव के विरुद्ध विभाग, विभागीय कार्रवाई के अधीन रखते हुए जांच करवा रही है।

वही जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार के द्वारा विगत दिनों विभिन्न मामलों में दोषी करार करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री हेमचंद्र के विरुद्ध प्रपत्र जारी कर विभाग को कार्रवाई के लिए भेजा गया था जिसके आलोक में भी श्री हेमचंद्र पर विभागीय कार्रवाई चल रही है।

अब जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार के विरुद्ध भी कार्रवाई शुरू हो गई है। इनके विरुद्ध निदेशक प्रशासन, सुबोध कुमार चौधरी के द्वारा जारी पत्र 26 दिनांक 15 जनवरी 25 में कहा गया है कि पूर्वी चम्पारण जिलान्तर्गत विभिन्न विद्यालयों में आपूर्ति किये गए बेंच-डेस्क की जांच में बेंच-डेस्क की गुणवत्ता असन्तोष पाए जाने का आरोप संजीव कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) के विरुद्ध प्रथम दृष्टया प्रमाणित है।

उक्त आरोपों के आलोक में वृहत जांच हेतु सरकार ने यह संकल्प लिया है कि संजीव कुमार के विरुद्ध बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) के नियम 17 के अंतर्गत विभागीय कार्यवाही परारम्भ की जाय।

जिसके लिए विभाग ने संचालन पदाधिकारी सतीश चन्द्र झा, विशेष सचिव शिक्षा विभाग बिहार एवं प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी के रूप में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक तिरहुत प्रमंडल को नियुक्त किया है।

1926
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *