नगर निगम कार्यालय में मेयर, नगर आयुक्त ने किया झंडात्तोलन

2 Min Read
गया। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम कार्यालय में शुक्रवार को मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने झंडात्तोलन किया है। इस मौके पर डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, उप नगर आयुक्त शिव नाथ ठाकुर सहित तमाम पार्षद व कर्मचारी मौजूद रहे हैं। मेयर गणेश पासवान ने पूरे शहरवासियों को 75 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जैसा कि मालूम होगा, हमारे देश के अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बदौलत 15 अगस्त 1947 को हमारा देश गुलामी की के जंजीरों से  आजादी मिली थी, उसके बाद दो साल 11 महीने बाद यानी 26 जनवरी 1950 को हमारा देश में संविधान लागू हुआ है। पूरे शासन-प्रशासन और हक अधिकार के लिए कानून मिला है।हम सभी 75वां गणतंत्र दिवस आज मना रहे हैं। इस 75वां गणतंत्र दिवस पर हमारे तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को दिल से याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।गया नगर निगम पिछले 3 सालों से लगातार आप तमाम सफाईकर्मी, कर्मी, जनप्रतिनिधियों एवं सभी आम नागरिकों के सहयोग से स्मार्ट सिटी के चयन में न रहकर भी स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे में अव्वल स्थान ला रहा है। जो गर्व की बात है। इसके अलावा शहर के चहुँमुखी  विकास में अन्य नगर निगम से बेहतर काम कर रहे हैं।इस मौके पर वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिह, डिम्पल कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, धमेंद्र कुमार,सारिका वर्मा,छोटी,आदी काफी संख्या में नगर के लोग उपस्थित थे।
28
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *